[ad_1]
Last Updated:
Scariest Horror Movie: अगर आपको ‘तुम्बाड’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्में पसंद आई थीं, जो यह धांसू हॉरर देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. इसने अपने बजट से 4000 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म की रेटिंग भी शानदार है.

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म को बनाने में 51 लाख रुपये खर्च हुए थे.
हाइलाइट्स
- हॉरर फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी.
- हॉरर फिल्म ने बजट से लगभग 4000 गुना ज्यादा कमाई की थी.
- फिल्म की गिनती दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में होती है.
‘द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’ को अब तक की सबसे डरावनी फिल्म होने का खिताब मिला हुआ है. यह फिल्म साबित करती है कि लोगों पर गहरा असर डालने के लिए बड़े बजट की नहीं, शानदार कॉन्टेंट की जरूरत पड़ती है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा था. इसे डेनियल मिर्क और एडुआर्डो सैंचेज ने डायरेक्ट किया था, जिसमें तीन दोस्तों की कहानी बताई गई है जो मैरीलैंड के जंगल जाकर एक डॉक्युमेंट्री शूट करते हैं.
(फोटो साभार: X)
फिल्म में दिखाया गया है कि तीन दोस्त एक लोकल लीजेंड ब्लेयर विच की खोज करते समय लोगों से बात करते हैं, ताकि रहस्यमय धारणा से पर्दा उठाया जा सके. कहानी तब डरावना मोड़ लेती है, जब मंडली जंगल में अपना रास्ता भटक जाती है और अजीब-अजीब चीजों का अनुभव करती है. रहस्यमय तरीके से गायब होने से पहले उनके साथ अजीब घटनाएं होती हैं. एक साल बाद उनका डरावना फुटेज मिलता है.
(फोटो साभार: X)
51 लाख रुपये में बनी थी फिल्म
डरावनी फिल्म को बनाने में मेकर्स ने बहुत कम खर्च किया था. बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’ को बनाने में 60 हजार डॉलर (51.43 लाख रुपये) खर्च हुए थे. फिल्म ने अमेरिका में लगभग 140 मिलियन डॉलर (1200 करोड़ रुपये) कमाए थे, जिसका दुनियाभर में कलेक्शन 248 मिलियन डॉलर था, जो बजट से लगभग 4000 गुना ज्यादा है. इसे आईएमडीबी ने 6.7 रेटिंग दी है, जबकि रोटन टोमाटो में क्रिटिक्स ने 86 फीसदी स्कोर दिया है.
[ad_2]
Source link