Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला से एसी कोच अटेंडेंट ने छेड़खानी और मारपीट की. महिला ने गोंडा स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई, मामला लखनऊ जीआरपी को सौंपा गया. आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज क…और पढ़ें

तुम मेरी सीट पर लेट जाओ, फिर करने लगा गंदी हरकत, एसी कोच एटेंडेंट पर FIR

Gonda News: आम्रपाली एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

हाइलाइट्स

  • महिला से ट्रेन में छेड़खानी और मारपीट हुई.
  • महिला ने गोंडा स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई.
  • कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ.

गोंडा. आम्रपाली एक्सप्रेस (15708 ) ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से कटिहार जा रही थी. लुधियाना में अपने पति से मिलकर महिला ट्रेन से वापस लौट रही थी, तभी यह घटना हुई. महिला जनरल टिकट पर यात्रा कर रही थी और स्लीपर टिकट न होने के कारण सीट को लेकर परेशान थी. दिल्ली में एसी कोच के अटेंडेंट ने उसे सीट दी और कोच में बिठा दिया.

टीटीई ने महिला से पूछताछ की और उसे बाहर कर दिया, लेकिन बाद में अटेंडेंट ने उसे फिर से अंदर बिठा दिया. आरोप है कि कोच अटेंडेंट ने अपनी सीट पर सुलाने के बहाने छेड़खानी की और विरोध करने पर उसे पीटा भी और फरार हो गया. महिला ने गोंडा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुटी हुई है.

कोच अटेंडेंट दी थी अपनी सीट
महिला ने बताया कि उसके पति लुधियाना में एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वह एक सप्ताह पहले उनसे मिलने गई थी और रविवार को आम्रपाली एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी. दिल्ली में भीड़ के कारण उसे स्लीपर में सीट नहीं मिली. एसी कोच के अटेंडेंट ने उसे अपनी सीट दे दी. ट्रेन के दिल्ली से छूटते ही टीटीई ने टिकट न होने पर उसे एसी केबिन से बाहर कर दिया, लेकिन बाद में कोच अटेंडेंट ने उसे फिर से अपनी सीट दे दी.

गोंडा में की जीआरपी से शिकायत
आरोप है कि कुछ देर बाद जब वह शौचालय गई, तो कोच अटेंडेंट भी वहां पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर वह वापस सीट पर आ गई. जब ट्रेन लखनऊ पहुंचने वाली थी, तो कोच अटेंडेंट फिर से आया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला की पिटाई कर दी. डरी-सहमी महिला किसी तरह सीट पर ही दुबकी रही और जब ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची, तब उसने जीआरपी कोतवाल से शिकायत की.

कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाल अरविंद शर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर कोच अटेंडेंट शक्ति सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल लखनऊ होने के कारण मुकदमा ट्रांसफर कर दिया गया है और जांच चारबाग जीआरपी करेगी. फिलहाल महिला का मेडिकल कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

homeuttar-pradesh

तुम मेरी सीट पर लेट जाओ, फिर करने लगा गंदी हरकत, एसी कोच एटेंडेंट पर FIR

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment