[ad_1]
Last Updated:
School Bomb Threat Email: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

हाइलाइट्स
- यूपी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी.
- मेरठ, कानपुर के स्कूलों को आया ईमेल.
- जांच में जुटी जिलों की पुलिस.
मेल में लिखा गया है, ‘नमस्ते. हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने इमारत के अंदर कई बम रखे हैं. विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है. तुम सब मरोगे. तुम्हारे बच्चों को मरना ही होगा. तुम सुखी जीवन जीने के लायक नहीं हो. स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा. यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, सिर्फ रिसीवर के लिए नहीं है. इस मैसेज को पूरी गंभीरता से लो. तुम्हारे बच्चे अपने अंग या अपनी जान गंवा देंगे और हम खुशी-खुशी समाचार देखेंगे और परिवारों को कष्ट सहते हुए देखेंगे. अब समय आ गया है कि भारत हमारी पीड़ा को महसूस करे. इस आतंकवादी हमले के लिए रेडिकल और साइलेंस जिम्मेदार हैं.’
कुछ भी नहीं मिला विस्फोटक
हालांकि राहत की बात यह रही की स्कूलों की जांच के दौरान कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला है. ईमेल मिलने के बाद, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य स्कूल के बिल्डिंग की भी तलाशी की गई. बता दें कि ऐसे लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]
Source link