[ad_1]
Last Updated:
Shahid Kapoor On Randeep Hooda: शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए विशाल भारद्वाज से हाथ मिलाया है. तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा और विक्रांत मैसी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में शाहि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘तूफान के देवता’ को टक्कर देने वाला एक्टर.
- उस एक्टर से कभी डरते थे शाहिद कपूर.
- शाहिद कपूर एक्टर संग पहली बार कर रहे काम.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी कॉप ड्रामा फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह एक बार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है. इस बीच शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर बात की, जिसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं. शाहिद कपूर ने बताया कि रणदीप हुड्डा भी फिल्म का हिस्सा होंगे और दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह रणदीप हुड्डा से बहुत डरते थे.
शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम लाइव पर बताया कि तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर भी उनकी फिल्म में नजर आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह रणदीप हुड्डा से बहुत डरते थे. उन्होंने कहा, ‘रणदीप हुड्डा भी हैं. मैं कैसे भूल सकता हूं? वह एनएसडी के दिनों से मेरे दोस्त हैं, जब मैं भी वहां गया था. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. यह पहली बार है, जब मैं रणदीप के साथ काम कर रहा हूं. हमने कभी साथ में काम नहीं किया. हम लोगों ने वास्तव में बहुत सारे एक्टिंग वर्कशॉप्स नसीर अंकल (नसीरुद्दीन शाह) के साथ किया था. वह मेरा बहुत सीनियर था और मैं उससे बहुत डरता था.’
#ShahidKapoor spoke about his next project with Vishal Bhardwaj and revealed that Vikrant Massey will also be a part of the moviepic.twitter.com/H3ymRVANpR
— 𝙃𝙖𝙧𝙨𝙝. (@shanaticharsh) January 23, 2025
[ad_2]
Source link