[ad_1]
किसी भी पिता की जिंदगी में उसकी बेटी की शादी बेहद खास दिन होता है. भारत में तो बेटी की शादी की पूरी तैयारी पिता ही करता है, मगर विदेशों में पिता को न्योता भेजा जाता है, वो शादी में अलग से जाता है, जैसे बाकी मेहमान जाते हैं. इसके बावजूद उसके अंदर भावनाएं पिता वाली ही होती हैं. इस वजह से वो बेटी की शादी को किसी भी स्थिति में मिस नहीं करना चाहता. हाल ही में एक अमेरिकी पिता (USA father walk 50 km to daughter wedding) ने भी ऐसा ही किया. शादी में जाने के लिए वो तूफानों से टकरा गया और 50 किमी की पैदल यात्रा कर के शादी समारोह में पहुंचा.
इंस्टाग्राम अकाउंट गुड न्यूज मूवमेंट पर अक्सर सकारात्मक और इमोशनल करने वाली फोटोज और वीडियोज पोस्ट किये जाते हैं. हाल ही में एक शख्स के बारे में बताया गया जो बेटी (Father face hurricane reach daughter’s wedding) की शादी में जाने के लिए तूफानों से भी लड़ गया. डेविड जोन्स नाम का ये शख्स साउथ कैरोलाइना में रहता था और उसे बेटी एलिजाबेथ की शादी में टेनेसी जाना था. यूं तो उसे ड्राइव कर के पहुंचने में सिर्फ 2 घंटे लगते, मगर हेलेन तूफान की वजह से उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. रास्ते गाड़ी चलाने लायक नहीं बचे थे.
[ad_2]
Source link