[ad_1]
Last Updated:
Hashim Amla Picks 3 Best Batters Of All Time: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने ऑल टाइम टॉप 3 बैटर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को जगह नहीं दी है.

हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां वे एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं. 42 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार (19 जुलाई) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 18 गेंदों में 15 रन बनाए और 22 जुलाई को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.
अमला ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में अपने तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना. उन्होंने अपनी लिस्ट में एक भारतीय को शामिल किया लेकिन वह नाम सचिन तेंदुलकर नहीं था. 1989 से नवंबर 2013 तक भारत के लिए खेलते हुए सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 51 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सबसे अधिक टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं और टेस्ट में वनडे में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
Hashim Amla reveals his top 3 batters at the World Championship of Legends… and drops a name he’s got his eyes on! 👀#WCL2025 👉 IND Champions vs SA Champions | TUE, 22nd JULY, 9 PM | LIVE on Star Sports Network pic.twitter.com/P1PtiUrV1h
[ad_2]
Source link