[ad_1]
Last Updated:
Eye Flu Symptoms Causes Treatment: आई फ्लू के मुख्य लक्षण आंखों में जलन, खुजली, पानी आना, लाली और चिपचिपापन हैं. चिकित्सक ने बताया कि अगर ये लक्षण किसी में मिल रहे हैं, तो उन्हें तुरंत उपचार लेना चाहिए और कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.
नीरज राज/बस्ती:- जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. सर्दियों के मौसम में आंखों में लाली, खुजली, पानी आना और चिपचिपापन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. इस दौरान आंखों के मरीज उपचार के लिए रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिला चिकित्सालय बस्ती में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में वातावरण में नमी की अधिकता से बैक्टीरिया और वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आई फ्लू की समस्या उत्पन्न होती है.
क्या है आई फ्लू के लक्षण
जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 80 से 100 मरीज आते हैं, जिनमें से लगभग 25 प्रतिशत आई फ्लू के मरीज देखने को मिल रहे हैं. आई फ्लू के मुख्य लक्षण आंखों में जलन, खुजली, पानी आना, लाली और चिपचिपापन हैं. चिकित्सक ने बताया कि अगर ये लक्षण किसी में मिल रहे हैं, तो उन्हें तुरंत उपचार लेना चाहिए और कुछ सावधानी बरतनी चाहिए.
आई फ्लू से बचाव के उपाय
नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बताया कि आई फ्लू से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए. सबसे पहले बिना चश्मा और हेलमेट के मोटरसाइकिल न चलाएं, क्योंकि यह आंखों को प्रदूषण और धूल से बचाता है. आंखों को बार-बार छूने से बचें और नियमित रूप से हाथों को धोने की आदत डालें. पर्सनल सामान जैसे तौलिया, रुमाल आदि का दूसरों से शेयर न करें. छींकते या खांसते समय टिश्यू पेपर या छोटी रुमाल का इस्तेमाल करें ताकि संक्रमण फैलने से बच सके.
क्या बताया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने
जिला चिकित्सालय बस्ती में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो जाती है. नमी और धूल के कारण बैक्टीरिया और वायरस आंखों में पहुंचते हैं, जो आई फ्लू का कारण बनते हैं. आई फ्लू आमतौर पर तीन से पांच दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन यदि लक्षण बढ़ जाएं तो तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लें.
Basti,Basti,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 12:15 IST
[ad_2]
Source link