[ad_1]
Last Updated:
Ground Report: आगरा में 21 मई को आए तेज आंधी-तूफान के चलते अंबेडकर पुल की रेलिंग टूट गई थी. जिसके कारण अब पुल को चार पहिया वाहनों के लिए 20 दिनों तक बंद किया गया है.

अम्बेडकर पुल
21 मई को आए तेज आंधी-तूफान के चलते अंबेडकर पुल की रेलिंग टूट गई थी. जिसके कारण अब पुल को चार पहिया वाहनों के लिए 20 दिनों तक बंद किया गया है. पहले इसे केवल चार दिन के लिए बंद करने की योजना थी. लेकिन पुल की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.आंधी के दौरान पुल की दोनों ओर की लगभग 40-40 फीट रेलिंग टूट गई थी. एक हिस्सा यमुना नदी में गिर गया जबकि दूसरा पुल पर आकर गिरा.कुछ रेलिंगें अभी भी खतरनाक रूप से लटक रही हैं. जिन्हें रस्सियों से बांधा गया है.
पुल से रोज़ाना करीब 20,000 से अधिक लोग गुजरते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन भी शामिल हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोपहिया वाहन और पैदल यात्रियों को ही पुल पार करने की अनुमति दी गई है. पुल के दोनों ओर बैरीकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात है.
इतिहास और मरम्मत की स्थिति
2008 में बसपा शासनकाल में निर्मित अंबेडकर पुल शुरू से ही निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवालों में रहा है. पिछले 15 वर्षों में सात बार इसकी मरम्मत की जा चुकी है. निर्माण के एक साल बाद ही पुल में दरारें आ गई थीं. बीम तक दिखाई देने लगी थी.वर्ष 2017, 2018 और 2022 में भी पुल को मरम्मत के लिए बंद किया गया था.
डीएम और सेतु निर्माण निगम की कार्रवाई
गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पुल का निरीक्षण किया और सुरक्षा कारणों से इसे बंद करने के निर्देश दिए. सेतु निर्माण निगम की टीम ने भी स्थिति का जायजा लिया और निर्णय लिया गया कि बची हुई रेलिंग को भी हटाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई खतरा न रहे.
[ad_2]
Source link