[ad_1]
Last Updated:
Abhishek Sharma और Digvesh Rathi के बीच लड़ाई देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि फौरन अंपायर्स और प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा. मैच के बाद राजीव शुक्ला ने भी दोनों प्लेयर्स से बात की,

अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी की लड़ाई में राजीव शुक्ला ने बीच-बचाव किया
हाइलाइट्स
- अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर बहस
- तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा- गुस्साकर बोले अभिषेक शर्मा
- मैच के बाद राजीव शुक्ला ने दोनों प्लेयर्स में करवाई सुलह
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में 19 मई की रात लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर थी. मैच में एक लम्हा ऐसा भी आया, जब दोनों प्लेयर्स के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी. अंपायर्स से लेकर कप्तान और सारे खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा.
राजीव शुक्ला ने करवाई सुलह?
लड़ाई इतनी भयानक थी कि मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों युवा सितारों से बातचीत करनी पड़ी. तस्वीरों में तीनों हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. मानो राजीव शुक्ला ने सुलह करवा दी हो.
बीच-बचाव करने आए राजीव शुक्ला
नोटबुक सेलिब्रेशन से बिगड़ी बात?
लखनऊ सुपरजायंट्स के 206 रन के लक्ष्य के जवाब में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को धुआंधार शुरुआत दिलाई. 20 गेंद में 49 रन की पारी खेलने वाले अभिषेक को आठवें ओवर में लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने आउट किया. अभिषेक के हाथों इस मैच में लगातार चार छक्के खाने वाले दिग्वेश राठी ने जब उन्हें अगले ओवर में आउट किया तो अपने खास नोटबुक स्टाइल से विकेट सेलिब्रेट किया.
Engaging in a fierce and heated argument with Digvesh Rathi
Abhishek Sharma … Choti ✂️✂️ pic.twitter.com/cJGtx1xrIt
— Killer Cool 🇮🇳 (@KillerCool13) May 19, 2025
[ad_2]
Source link