Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Gongadi Trisha 3 big record: ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने भारत को लगातार दूसरी बार महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. त्रिशा के लिए यह विश्व कप शानदार रहा.उन्होंने इस विश्व में 3 बड़े …और पढ़ें

त्रिशा के 3 महारिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन, एक वर्ल्ड कप में बनाए कई कीर्तिमान

त्रिशा ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

हाइलाइट्स

  • 17 साल की गोंगाडी त्रिशा अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में स्टार बनकर उभरी हैं
  • त्रिशा ने विश्व कप में 300 से ज्यादा रन बनाने के साथ साथ 7 विकेट भी चटकाए
  • गोंगाडी त्रिशा ने भारत को लगातार दूसरी बार अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप खिताब दिलाया

नई दिल्ली. गोंगाडी त्रिशा के लिए अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप बेहद खास रहा. उन्होंने भारत को लगातार विश्व कप चैंपियन बनाने में गेंद और बल्ले से अहम योगदान दिया. त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया.भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 82 रन पर रोककर 1 विकेट के नुकसान पर 68 गेंद के भीतर मैच और खिताब पर कब्जा कर लिया. 17 साल की तेलंगाना से आने वाली त्रिशा ने विश्व कप में 3 बड़े रिकॉर्ड बनाए, जिसे तोड़ना किसी के लिए लगभग नामुमकिन है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में महारिकॉर्ड बनाए जिसका टूटना आसान नहीं है. त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

गोंगाडी त्रिशा (Gongadi Trisha) विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं.उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 77.25 के औसत से 309 रन बनाए. यह अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक रन हैं. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में 300 रन आंकड़ा नहीं छुआ था. गोंगाडी से पहले यह रिकॉर्ड भारत की श्वेता सेहरावत के नाम था जिन्होंने साल 2023 में 7 पारियों में 99 के औसत से 297 रन बनाए थे. त्रिशा इस दौरान 3 बार नाबाद लौटीं. त्रिशा के 300 रन के महारिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होगा. यह महारिकॉर्ड लंबे समय तक अटूट रहेगा.

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: त्रिशा ने खिताबी मैच में 3 विकेट लेकर रचा इतिहास… 68 गेंद पर भारत बना विश्व विजेता

IND vs SA, Women World Cup Reserve Day for Final: भारत- साउथ अफ्रीका फाइनल में हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें क्या है रिजर्व डे का रूल

शतक जड़ने वाली दुनिया की इकलौती बैटर
17 साल की दाएं हाथ की बल्लेबाज त्रिशा अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप में शतक जड़ने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं. त्रिशा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में नाबाद 110 रन की पारी खेली. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में शतक नहीं लगाया था. त्रिशा का यह शतक टूर्नामेंट के इतिहास में लंबे समय तक नहीं टूट सकता है. वह महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली भारत और पूरी दुनिया की पहली और इकलौती बैटर बन गईं. इससे पहले 2023 में पिछले एडिशन में इंग्लैंड के ग्रेस स्क्राइवेंस ने आयरलैंड के खिलाफ 93 रन बनाए थे. जो त्रिशा से पहले इस टूर्नामेंट में किसी बैटर सर्वाधिक स्कोर हुआ करता था.

त्रिशा ने फाइनल झटके विकेट
गोंगाडी त्रिशा ने साउथ अर्फीका के खिलाफ फाइनल में 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने साउथ अफ्रीकी कप्तान कायला रेनेके, मिके वैन वूर्स्ट और सेशनी नायडू को पवेलियन भेजा.त्रिशा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन पर ढेर कर दिया. फाइनल में त्रिशा का गेंदबाजी में रिकॉर्ड प्रदर्शन है.खिताबी मुकाबले में आज तक किसी गेंदबाज ने 3 विकेट नहीं लिए थे. इस रिकॉर्ड टूटना भी लगभग असंभव है.

homecricket

त्रिशा के 3 महारिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन, एक वर्ल्ड कप में बनाए कई कीर्तिमान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment