[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपने बचपन के दोस्तों के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों और वीडियो की झलक दिखाई है. अनुपम खेर का कहना है कि अगर जिंदगी को और भी खूबसूरत बनाना है तो बचपन के दोस्तों का साथ होना बहुत जरूरी है. दोस्ती से बढ़कर कोई विटामिन नहीं होता. थाइलैंड ट्रिप पर जाने के लिए उन्होंने अपने सभी दोस्तों का आभार जताया है.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोस्तों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं और एक वीडियो में वह अपने दोस्तों के नाम बताते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान भाई राजू भी अनुपम खेर के साथ में दिखे. अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों! जिंदगी खूबसूरत है, पर इसे और खूबसूरत बनाने के लिए अपने बचपन के दोस्तों के साथ कुछ दिन जरूर गुजारें. दुनिया का सबसे अच्छा विटामिन दोस्ती है. मैंने अपने भाई राजू और अपने बचपन के दोस्तों विजय सहगल, सतीश मल्होत्रा और अनिल शर्मा के साथ थाईलैंड में सबसे अच्छा समय बिताया. मैंने उन्हें इस ट्रिप को लेकर अपनी योजना से सरप्राइज किया और वे भी झट से सहमत हो गए.’
अनुपम खेर ने दोस्तों का कहा शुक्रिया
उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले कई सालों में बेवकूफी और मूर्खतापूर्ण चीजों पर मैं इतना कभी नहीं हंसा था. मुझे हमारी सैर, साथ में खाना, हमारा एक-दूसरे का मजाक उड़ाना अच्छा लगा. मैं समय को लेकर बहुत पाबंद हूं और वे कभी भी समय पर नहीं आते थे. मैं जितना निराश होता, उतना ही वे मेरा मजाक उड़ाते. इस अवसर के लिए धन्यवाद दोस्तों, मेरे भाई. हमें यह फिर से करना चाहिए.’
[ad_2]
Source link