Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Rajastha News: पीड़िता अलवर के अरावली विहार की रहने वाली है. साल 2022 में महेंद्र सिंह राठी की पोस्टिंग बतौर थानाधिकारी कुम्हेर में थी. उस वक्त उसका पति से विवाद चल रहा था. तब केस के सिलसिले में उसकी मुलाकात मह…और पढ़ें

थानेदार को भायी औरत, ले गया कमरे में, फिर पार की सारी हदें, अब शादी के लिए…

राजस्थान में महिला से रेप.

हाइलाइट्स

  • महिला ने थानेदार पर रेप और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया.
  • महेंद्र राठी ने महिला से शादी का वादा कर खून से मांग भरी.
  • महेंद्र ने शादी से मुकरने पर महिला और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाया.

भरतपुर: राजस्थान में पुलिस के एक थानेदार के प्यार मोहब्बत के किस्से आजकल खासे चर्चा में है. भरतपुर में एक सर्किल इंस्पेक्टर का एक शादीशुदा महिला पर दिल आ गया और सारी हदें पार कर दीं. महिला ने रेप के बाद शादी का झांसा देने फिर मुकर जाने का आरोप लगाया है.

2022 में हुई थी मुलाकात
पीड़िता अलवर के अरावली विहार की रहने वाली है. साल 2022 में महेंद्र सिंह राठी की पोस्टिंग बतौर थानाधिकारी कुम्हेर में थी. उस वक्त उसका पति से विवाद चल रहा था. तब केस के सिलसिले में उसकी मुलाकात महेंद्र राठी से हुई. उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया. फिर थानेदार महिला को अक्सर फोन करने लगा.

कस्टमर से फोन पर करती थी बात, फिर पहुंच जाती थी घर, अब मोनालिसा को पुलिस ने पकड़ा

मैं तुम्हें बस स्टैंड…
महिला ने आरोप लगाया कि एक बार मेरी कोर्ट में तारीख थी. तब महेंद्र राठी कोर्ट के बाहर आ गया. जैसे ही मैं कोर्ट से निकली तो बोला कि चलो मैं तुम्हें बस स्टैंड तक छोड़ देता हूं. मैं भरोसा करते गाड़ी में बैठ गई. लेकिन वो मुझे कहीं और ले जाने लगा. मैंने कहा कि ये रास्ता तो बस स्टैंड की तरफ नहीं जाता. तब महेंद्र ने कहा कि मेरे क्वार्टर जा रहे हैं हम. वहां पानी पीकर तुम्हें बस स्टैंड छोड़ दूंगा. मगर, सरकारी क्वार्टर में उसने मेरा रेप किया.

खून से महिला की भरी मांग
इतना ही नहीं, महेंद्र ने महिला से कहा कि वो उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है. तू मुझे अच्छी लगती है. अगर विश्वास नहीं है तो चल बरसाना के राधा रानी मंदिर. फिर वो महिला को लेकर मंदिर चला गया. वहां पत्थर पर अंगूठा रगड़ने लगा. फिर खून से महिला की मांग भर दी.

सौरभ की हत्या का मलाल नहीं! जेल में जमकर नाची मुस्कान, आज 14 दिन बाद मिली अपने कातिल प्यार से

शादी से मुकरा
महिला ने जब घर जाकर अपने भाई को ये बात बताई तो उसने कहा कि हम इस रिश्ते को नहीं मानते. महेंद्र ने तब कहा कि वो मेरे साथ मंगनी करेगा. फिर घर आकर उसने मेरे साथ मंगनी की. इसके बाद महेंद्र मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहता था. एक बार जब मैंने कहा कि ये सब शादी के बाद करेंगे तो उसने मेरी बहन और मुझे कमरे में बंद भी कर दिया. तब जबरन उसने मेरे साथ संबंध बनाए. फिर साल 2024 में महेंद्र शादी से मुकर गया.

हमने इसका विरोध किया तो उसने मुझे, मेरी बहन और भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया. इसमें महेंद्र के दोस्त CI पवन चौबे ने भी उसका साथ दिया. अब हमें बड़ी मुश्किल से बेल मिली है. इसलिए मैं चाहती हूं कि महेंद्र को अपने किए की सजा मिले.

homerajasthan

थानेदार को भायी औरत, ले गया कमरे में, फिर पार की सारी हदें, अब शादी के लिए…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment