[ad_1]
Last Updated:
UP News: आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी पर दो महिलाओं ने अपनी-अपनी बेटी होने का दावा किया है. मामला तब सामने आया जब दोनों महिलाएं बच्ची को लेकर थाने पहुंचीं और …और पढ़ें

एक बच्ची पर दो मांओं का दावा.
हाइलाइट्स
- एक का कहना कि बच्ची को काट लिया था सांप ने.
- जलाने के बजाय बहा दिया था नदी में.
- दूसरी का दावा-बचपन से रह रही साथ.
पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं ने लड़की को पहचानने और उसके अपने होने को लेकर कई तर्क दिए. इनमें से एक महिला ने बेहद चौंकाने वाला दावा किया. उसका कहना है कि करीब सात साल पहले उसकी बेटी की सांप के काटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार ने बच्ची का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे नदी में बहा दिया था. अब वह लड़की चमत्कारिक रूप से वापस लौट आई है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DNA जांच कराने का फैसला किया. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि लड़की की जैविक मां कौन है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, लड़की को बाल कल्याण समिति की निगरानी में रखा जाएगा. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस अनोखे घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]
Source link