[ad_1]
Last Updated:
Ballia News: मरीज को अस्पताल में ही बाउंसरों के साथ डॉक्टर ने बेसमेंट में घसीटकर पीट दिया. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर का है, जहां मौजूद मरीजों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बलिया: ज़िले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. यहां के सूरज ईएनटी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे एक मरीज की “हिम्मत” देखिए — साहब ने हॉस्पिटल के रिसेप्शनिस्ट से पूछ लिया कि “डॉक्टर कब आएंगे?” बस फिर क्या था, ये सवाल इतना भारी पड़ गया कि मरीज को अस्पताल में ही बाउंसरों के साथ डॉक्टर ने बेसमेंट में घसीटकर पीट दिया. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर का है, जहां मौजूद मरीजों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीड़ित मरीज डॉ. राजेश कुमार (जो खुद एक केंद्रीय सरकारी अधिकारी हैं.) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे. दो घंटे इंतज़ार के बाद जब रिसेप्शन पर डॉक्टर के आने का समय पूछा गया, तो जवाब मिला – “चुपचाप बैठो, नहीं तो पैसे लेकर निकल लो!” इसी बीच डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह पहुंचे और राजेश कुमार को अपने चेम्बर में बुलाकर सीधे कहा – “चलो नीचे चलते हैं”. फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
पत्नी और बेटे को भी नहीं बख्शा
जी हां डॉक्टर साहब और उनके बाउंसरों ने मरीज को सीढ़ियों से घसीटकर अंडरग्राउंड में ले जाकर और पिटाई शुरू कर दी. शोर सुनकर उसकी पत्नी और बेटा नीचे पहुंचे, तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया यानी सबको बेरहमी से पीटा गया. राजेश कुमार की पत्नी का एक महीना पहले ही ऑपरेशन हुआ था और वह पूरी तरह ठीक भी नहीं थीं, लेकिन डॉक्टर और उनके स्टाफ ने न किसी की हालत देखी, न इंसानियत, गाली-गलौज, धमकी और मारपीट के इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब बाकी मरीज पहुंचे, तो आरोपी ऊपर भाग निकले.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह और अस्पताल के कर्मचारियों पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब सवाल उठ रहा है कि इलाज के नाम पर खुले इन “प्राइवेट हॉस्पिटल्स” में आखिर किसका इलाज हो रहा है?… या मरीज का शोषण किया जा रहा है. आखिर यह कैसा इलाज, जहां खुद मरीज सुरक्षित नहीं हैं.
[ad_2]
Source link