[ad_1]
Last Updated:
दिल्ली पुलिस ने 5 महीने से लापता 27 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद किया. महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट नरेला थाने में दर्ज थी. पुलिस ने महिला को खोजने वाले को ₹20,000 का इनाम घोषित किया था.

(एआई इमेज)
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने 5 महीने से लापता महिला को बरामद किया.
- महिला को खोजने वाले को ₹20,000 का इनाम घोषित था.
- महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट नरेला थाने में दर्ज थी.
Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 5 महीने से लापता एक 27 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद कर लिया है. इस महिला के लापता होने की रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को नरेला थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने महिला को खोजने वाले को ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया था.
महिला की गुमशुदगी से उसका परिवार बेहद परेशान था. मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई, जिसमें एसआई बलराज, महिला हेड कॉन्स्टेबल नीलम और कॉन्स्टेबल सोनम शामिल थे. इस टीम की निगरानी इंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा और एसीपी नरेंद्र सिंह कर रहे थे. जांच के दौरान टीम को एक पुख्ता सूचना मिली, जिसमें महिला के संभावित ठिकाने के बारे में बताया गया था.
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर छापेमारी की और महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके बाद महिला को नरेला थाने लाया गया और संबंधित जांच अधिकारी को सौंपा गया. अब आगे की कानूनी कार्यवाई और जांच नरेला थाना पुलिस द्वारा की जा रही है, ताकि महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अगर किसी की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.
[ad_2]
Source link