[ad_1]
Last Updated:
जॉनी लीवर 90 के दशक के कॉमेडी किंग माने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार रोल अदा कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉनी लीवर को फिल्मों में लाने का श्रेय राजकुमार संग काम कर चुक…और पढ़ें

जॉनी लीवर को संघर्ष के बाद फिल्मों में पहचान मिली थी.
हाइलाइट्स
- जॉनी लीवर को तबस्सुम ने फिल्मों में ब्रेक दिया.
- तबस्सुम ने जॉनी लीवर को सड़कों से उठाकर स्टार बनाया.
- तबस्सुम को जॉनी लीवर बड़ी बहन मानते थे.
नई दिल्ली. जॉनी लीवर आज बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर फेमस हैं. उन्होंने न जाने कितनी फिल्मों में अपने किरदारों से दर्शकों को लोटपोट किया है. जॉनी लीवर को फिल्मों में लाने का श्रेय दिवंगत एक्ट्रेस तबस्सुम को दिया जाता है. तबस्सुम ने ही जॉनी लीवर को सड़कों से उठाकर फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत के शिखर पर पहुंचाया. इस बात का खुलासा तबस्सुम ने अपने शो तबस्सुम टॉकीज पर किया था. दिवंगत एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने जॉनी लीवर को देख और उनके हुनर को परख सबसे पहले उन्हें ब्रेक दिया था.
तबस्सुम के दुनिया से चले जाने के बाद जॉनी लीवर ने उन्हें याद करते हुए बताया था कि तबस्सुम उनके लिए बड़ी बहन की तरह थीं. वो अपने करियर में आज जो भी मुकाम हासिल कर पाए हैं उसके पीछे तबस्सुम का ही हाथ था. एक्ट्रेस के योगदान को याद करते हुए कॉमेडियन ने बताया था कि वो उन्हें बड़ी दीदी मानते थे औऱ आखिरी दम तक उनका एक्ट्रेस के परिवार के साथ काफी अच्छा रिश्ता था.
तबस्सुम ने जॉनी लीवर को दिया था पहला ब्रेक
जॉनी लीवर ने तबस्सुम के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मेरे तबस्सुम के साथ पारिवारिक रिश्ते थे. वो मेरी बड़ी बहन की तरह थीं. उन्होंने मेरे करियर के शुरुआत में मुझे काफी सपोर्ट किया था. ये बात 1979 की होगी, जब कल्याण जी आंनद जी के वहां वो एंकर थी और मैं भी वहां मिमिक्री किया करता था. जब मुझे कोई जानता नहीं था, तब भी वो मुझ जैसे लड़के को अपने घर पर बुलाया करती थीं और खाना खिलाती थीं’.
एक्ट्रेस को बड़ी बहन मानते थे कॉमेडियन
एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते की गहराई के बारे में बताते हुए कॉमेडी किंग जॉनी लीवर ने एक पुराना किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था, ‘तबस्सुम बहुत ही हेल्पफुल इंसान थीं. वो टॉक शो फुल खिले गुलशन-गुलशन होस्ट किया करती थीं. उस शो पर वो दिग्गजों का इंटरव्यू करती थीं और उन्होंने मुझे वहां भी मौका दिया था. उन्होंने मुझे टीवी से लेकर रेडियो शो तक हर जगह मौका दिया’.

तबस्सुम
जॉनी लीवर के पास दवा खरीदने तक के नहीं थे पैसे
कॉमेडियन ने बताया कि एक शो के सिलसिले में वो पहली बार विदेश गए थे. वो लोग लंदन गए थे, लेकिन उन दिनों उनके पास विदेश जाने जितने पैसे भी नहीं होते थे. वहां जाकर जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उनके पॉकेट में डॉक्टर के पास जाने और दवा खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में जैसे ही तबस्सुम को एक्टर की तबीयत के बारे में पता चला तो वो बहुत नाराज हुईं और वो डांटते हुए जॉनी लीवर को डॉक्टर के पास लेकर गईं.
तबस्सुम की मौत से टूट गए थे एक्टर
साल 2022 में एक्ट्रेस के निधन के बाद जॉनी लीवर बुरी तरह टूट गए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना काल के दौरान भी एक्ट्रेस की मौत की अफवाह उड़ी थी और जब वो सच में दुनिया में नहीं रहीं, तो भी उन्हें पहले-पहल लगा कि ये दोबारा अफवाह है. एक्टर ने कहा था कि उनकी बड़ी दीदी की कमी उन्हें आज भी खलती है.
[ad_2]
Source link