Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Never Eat Curd With These Foods: आयुर्वेद के मुताबिक दही के साथ कुछ चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इससे पेट का तो बैंड बजता ही है, पूरे शरीर पर असर होता है.

दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना पेट ही नहीं पूरे शरीर पर हो सकता है खतरनाक असर, देखें लिस्ट

इन चीजों को साथ में न खाएं.

इसमें कोई शक नहीं कि दही के फायदे बेमिसाल हैं. दही प्रोबायोटिक होता है जिससे पेट में अंसख्य गुड बैक्टीरिया बनते हैं जो पाचन शक्ति को मजबूत करता है. दही शरीर को हाइड्रेट रखता है. यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करता है. इन फायदों के बावजूद दही का कुछ चीजों के साथ सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा आयुर्वेद में कहा जाता है. इसलिए यदि आपको दही के साथ इन चीजों का सेवन करना है तो पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें.

इन चीजों को दही के साथ न खाएं

1. मछली के साथ-टीओआई की खबर में आयुर्वेद के डॉक्टरों का हवाला देते हुए बताया गया है कि दही और मछली का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि दोनों में अलग-अलग गुण है. इसलिए इसे विरुद्ध आहार कहा गया है. अगर आप दही के साथ मछली का सेवन करेंगे तो इससे पेट फूल जाएगा और अपच हो जाएगा. इसके साथ ही स्किन में एलर्जी भी हो सकती है.

2. आम के साथ-दही और आम दोनों बहुत पौष्टिक आहार है लेकिन इन दोनों को एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए. अगर खाएंगे तो इससे पेट में एसिडिटी हो जाएगी और बहुत ज्यादा गैस बनेगी. पेट भी फूल जाएगा. इसका कारण है कि आम मीठा और गर्म तासीर वाला फूड है और दही ठंडी तासीरा वाला आहार. इसलिए दोनों विरूद्ध आहार है.

3. प्याज के साथ-प्याज लगभग हर सब्जी में मिलाकर बनाई जाती है लेकिन यदि आप कच्चे प्याज को दही के साथ खाएंगे तो इसका उल्टा असर होगा. इसका कारण है कि प्याज गर्म होता है और दही ठंडा. इसे साथ में खाने से पेट फूल जाएगा और गैस बहुत बनेगी जिससे पेट का बुरा हाल हो जाएगा.

4. दूध के साथ-आयुर्वेद में यह भी माना जाता है कि दही और दूध का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए. दोनों को विरूद्ध आहार माना गया है. इससे पेट संबंधी कई तरह की परेशानियां हो जाएंगी. दही और दूध का एक साथ सेवन करेंगे तो पेट में गुड बैक्टीरिया मर जाएगा और इसका दूरगामी असर होगा.

5. ज्यादा रसीले फलों के साथ-दही का सेवन यदि ज्यादा रसीले फलों के साथ करेंगे तो पेट का कबाड़ हो जाएगा. इससे डाइजेशन में दिक्त होगी और पेट फूल जाएगा.

इसे भी पढ़ें-इस 1 विटामिन से शरीर के हर अंग पर होता है असर, दिमाग से लेकर हड्डियों तक के लिए फायदेमंद, इन चीजों में मिलेगा

इसे भी पढ़ें-क्या होती है ब्रोकन हार्ट की बीमारी, क्या इसमें ब्रेकअप होने पर दिल का दौरा पड़ता है, जान लीजिए सारी बातें

homelifestyle

दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना पेट ही नहीं पूरे शरीर पर असर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment