Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dahi Eating Tips: वैसे तो दही हमारी थाली का अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे नमक या चीनी में से किसके साथ खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है? डाइटिशियन ममता पांडे से जानें..

हाइलाइट्स

  • दही में चीनी या मिश्री मिलाकर खाना फायदेमंद है
  • नमक के साथ दही खाने से बचना चाहिए
  • गठिया, अस्थमा, किडनी मरीजों को दही नहीं खाना चाहिए
Dahi Eating Tips: भारत में दही का सेवन रोज़मर्रा के भोजन का अहम हिस्सा है. चाहे गरमागरम पराठे हों, दाल-चावल हो, एक कटोरी ताजगी भरा दही खाने का स्वाद और पाचन दोनों बेहतर कर देता है. लेकिन, बड़ा सवाल ये कि दही में क्या मिलाकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है नमक या चीनी?

दही में क्या मिलाएं: नमक या चीनी?
कुछ लोग दही में चीनी डालकर उसे मीठा बनाकर खाते हैं तो कुछ लोग स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें नमक के साथ-साथ कभी कभार ज़ीरा पाउडर या सलाद भी मिला लेते हैं. बघेलखंड जैसे इलाकों में तो लोग साल भर नमक के साथ दही खाना पसंद करते हैं, मगर क्या ये आदत सेहत के लिहाज़ से सही है?

इसी चीज के साथ दही हमेशा बेहतर
डायटिशियन ममता पांडे ने लोकल 18 को बताया कि दही का सेवन चीनी या मिश्री के साथ करना ज्यादा फायदेमंद होता है. वहीं, गुड़ के साथ भी दही का सेवन एक हेल्दी विकल्प माना जा सकता है. दूसरी ओर नमक के साथ दही खाने से बचना चाहिए. अगर खाना ही है तो सिर्फ खाने के वक्त ही स्वाद अनुसार, थोड़ा काला नमक या सेंधा नमक डालें.

नमक कैसे करता है नुकसान?
एक्सपर्ट के अनुसार, दही में नमक मिलाकर लंबे समय तक रखने से उसमें मौजूद लैक्टोबेसिलस बैक्टीरिया की कोशिकाओं पर बुरा असर पड़ता है, जिससे दही के स्वास्थ्यवर्धक गुण कम हो जाते हैं. वहीं गठिया, अस्थमा, जॉइंट पेन, किडनी और सर्दी-जुकाम के मरीजों को दही नहीं खाना चाहिए.

मानसून और रात में न करें सेवन
मानसून के दौरान पाचन तंत्र कमजोर होता है, ऐसे में दही का सेवन या तो बंद कर दें या बेहद सीमित कर दें. साथ ही रात के वक्त दही खाने से गैस, ब्लोटिंग और भारीपन की समस्या हो सकती है. लेकिन, ये कहना भी गलत नहीं किसही समय, सही तरीका और सही मात्रा में ली गई दही ही शरीर को लाभ देती है.

homelifestyle

दही में नमक या चीनी… किस चीज के साथ खाना बेहतर? एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment