[ad_1]
Last Updated:
Tooth Worm Cure: दांत के कीड़ों को मारने के लिए महंगा इलाज कराना होता है. अंत में डॉक्टर दांत उखाड़ देता है. लेकिन, ये हरी पत्ती दांतों के दर्द और दांत में लगे कीड़े का रामबाण इलाज है. जानें कैसे..

दांत दर्द में ये पत्तियां रामबाण.
हाइलाइट्स
- पिपरमेंट की पत्तियां दांत दर्द में राहत देती हैं.
- पिपरमेंट की पत्तियां कीड़े मारने में सहायक
- इनका उपयोग जानवरों के घाव के लिए भी कारगर
Teeth Pain Cure: दांत में कीड़ा लग गया हो, कोई घाव हो, सिर दर्द हो रहा हो, यहां तक किसी जानवर का भी घाव हो, इन सबके लिए ये हरी पत्तियां अचूक औषधि हैं. आयुर्वेद में इन पत्तियों को बेहद कारगर माना गया है. इस उपाय के लिए आपको पिपरमेंट की पत्तियों को लाना होगा. ये पत्तियां ठंडी होती हैं, इसलिए कीड़े मारने में सहायक होती हैं.
आयुर्वेदिक डॉक्टर रामचंद्र द्विवेदी बताते हैं कि पिपरमेंट की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह गर्मियों में सिरदर्द में राहत देने के साथ-साथ दांत के कीड़े और घाव के कीड़े मारने में भी मदद करता है. आपने देखा होगा कि जब लोगों के दांत में दर्द होता है, तो उन्हें पिपरमेंट वाला गुटखा दांत में रखने को कहा जाता है. ठंडा होने की वजह से यह दांत दर्द में राहत देता है.
ये सावधानी बरतें
दांत दर्द, सिर दर्द में पिपरमेंट का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, इसकी पत्तियों के रस को रुई के माध्यम से दांतों में लगाना चाहिए या जहां दर्द हो वहां पत्ती रख देनी चाहिए. ध्यान रहे पिपरमेंट वेट के अंदर न जाए. क्योंकि अगर यह मुंह के अंदर चला गया तो दिक्कत हो सकती है. यह बहुत ठंडा और तेज होता है, इसलिए प्रयोग करते समय इसकी मात्रा का ध्यान रखना चाहिए.
जानवरों के लिए भी कारगर
10 साल से पिपरमेंट की खेती कर रहे किसान गोपाल पटेल बताते हैं कि हम इसकी पत्तियों का उपयोग जानवरों के घाव के कीड़े मारने में करते आए हैं. पिपरमेंट की पत्तियों को पीसकर घाव में रखने से सारे कीड़े मर जाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link