Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

बस्ती: घरों में अक्सर कॉकरोच और मच्छरों का आतंक देखा जाता है. एक तरफ कॉकरोच न केवल गंदगी फैलाते हैं, बल्कि किचन में रखा सामान भी खराब कर देते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू और जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी कई बीमारियां होने का खतरा रहता है. इन दोनों को भगाने के लिए बाजार में कई प्रकार के केमिकल युक्त स्प्रे उपलब्ध हैं, लेकिन ये स्प्रे हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और कई बार ये असरदार नहीं होते. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं! हम आपको इस लेख में बताएंगे दादी-नानी के उन नुख्सों के बारे में जिन्हें घर में बनाकर उपयोग करने से काकरोच और मच्छर दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगे.

बता दें कि जब मार्केट में कॉकरोज-मच्छर भगाने के लिए कुछ नहीं मिलता था, तो हमारी दादी-नानी इन सब चीजों का इस्तेमाल करती थीं. इसे बनाने के लिए नीम, प्याज, पानी और काली मिर्च की आवश्यकता पड़ती है. आइए जानते हैं इस सल्यूशन को बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका.

कॉकरोच और मच्छर भगाने के लिए जरूरी सामग्री

इस घरेलू स्प्रे को बनाने के लिए आपको चाहिए नीम का तेल 1 कप, प्याज का रस आधा कप, काली मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच, पानी 1 लीटर और स्प्रे बोतल. इन सामग्रियों से आप आसानी से कारगर स्प्रे बना सकते हैं.

कैसे बनाएं घरेलू स्प्रे

सबसे पहले एक बर्तन में नीम का तेल और प्याज का रस अच्छे से मिलाएं. इसमें काली मिर्च पाउडर डालकर मिश्रण करें. धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए मिश्रण को पतला करें. तैयार घोल को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें.

कैसे करें इस स्प्रे का उपयोग

इस घोल को घर की उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच और मच्छर ज्यादा दिखाई देते हैं. किचन के सिंक, नालियों, दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों की दरारों पर इसका छिड़काव करें. मच्छरों से बचने के लिए इसे घर के कोनों, पर्दों और बिस्तर के आसपास हल्का स्प्रे करें. रात को सोने से पहले इसका उपयोग करने से मच्छर दूर रहेंगे.

इस सल्यूशन के फायदे

यह सल्यूशन पूरी तरह प्राकृतिक है और सेहत के लिए सुरक्षित है. नीम का तेल एक शक्तिशाली कीटनाशक है, जो कॉकरोच और मच्छरों के प्रजनन को रोकता है. प्याज की तीखी गंध कीटों को भगाने में मदद करती है, जबकि काली मिर्च का तीखापन उन्हें परेशान कर घर से दूर रखता है.

पौधों से भी रखें मच्छरों पर नियंत्रण

मच्छरों को दूर रखने के लिए आप अपने घर के आसपास कुछ खास पौधे लगा सकते हैं. गेंदा, तुलसी, सिट्रोनेला और लैवेंडर जैसे पौधे अपनी तीव्र गंध से मच्छरों को भगाते हैं. ये पौधे न केवल मच्छरों को दूर रखते हैं, बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment