[ad_1]
Mixed Achar Recipe in Hindi: अचार हर रसोई का एक खास हिस्सा होता है. चाहे खाना कितना भी स्वादिष्ट क्यों न हो, अगर थाली में अचार न हो तो लगता है जैसे कुछ अधूरा रह गया. खासकर जब बात मिक्स अचार की हो, तो उसके स्वाद का कोई मुकाबला नहीं. दादी-नानी के हाथों का बना हुआ अचार न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता था, बल्कि वह महीनों और सालों तक खराब भी नहीं होता था. इसका राज था सही सामग्री, तरीका और धूप में सुखाने का पारंपरिक तरीका. आजकल बाजार में मिलने वाले अचार में प्रिजर्वेटिव और एसिड का इस्तेमाल होता है, जिससे उसका स्वाद तो अच्छा लगता है, लेकिन सेहत पर असर पड़ सकता है. वहीं घर पर बना अचार पूरी तरह से शुद्ध और नेचुरल होता है. इसमें सब्जियों की पौष्टिकता बनी रहती है और टेस्ट भी गजब का होता है. इसीलिए आज हम आपके लिए लाए हैं एकदम पारंपरिक और आसान रेसिपी मिक्स अचार की. जो लंबे समय तक खराब नहीं होगा और रोज के खाने का स्वाद दोगुना कर देगा.
जरूर सामग्री
अचार बनाने की विधि स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार है
1. सब्जियों की तैयारी
सबसे पहले सारी सब्जियों को अच्छे से धोकर सूती कपड़े पर फैलाकर सुखा लें. सब्जियों में नमी नहीं होनी चाहिए, वरना अचार जल्दी खराब हो जाएगा. गोभी, गाजर, अदरक, आम और मिर्च के टुकड़े एक समान साइज में काटें. नींबू के बीज निकाल दें.
एक बड़ी परात या बर्तन लें. उसमें सारी सूखी सब्जियां डालें और ऊपर से तैयार मसाला अच्छे से मिलाएं ताकि हर टुकड़े पर मसाला चिपक जाए.
अब इसमें ठंडा किया हुआ सरसों का तेल डालें. तेल इतना हो कि सब्जियां उसमें अच्छी तरह डूब जाएं. अब इस अचार को किसी कांच या चीनी मिट्टी के जार में भर लें. ऊपर से थोड़ा और तेल डालें ताकि अचार पूरी तरह से ढंका रहे. जार को 4-5 दिन तक रोजाना धूप में रखें और रोज एक बार लकड़ी के चमचे से हिलाएं.
ध्यान रखने वाली जरूरी बातें
अचार बनाते समय साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. किसी भी चीज में पानी या नमी न हो. हमेशा कांच या मिट्टी के जार का ही इस्तेमाल करें. जिस भी चमच से अचार निकालें, वो पूरी तरह सूखा और साफ होना चाहिए. धूप में रखने से अचार का स्वाद गहरा होता है और ये ज्यादा समय तक टिकता है. जब भी अचार कम होता जाए, ऊपर से थोड़ा गर्म करके ठंडा किया हुआ सरसों का तेल डाल दें.
[ad_2]
Source link