Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Soham Shah Next Film: सोहम शाह अपनी अगली फिल्म ‘क्रेजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 28 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘तुम्बाड’ के हस्तर और दादी का इस्तेमाल करते हुए फिल्म ‘क्रेजी’…और पढ़ें

‘दादी सो जा वरना हस्तर आ जाएगा’, ‘क्रेजी’ की रिलीज से पहले सोहम शाह ने बढ़ाया रोमांच, ‘तुम्बाड 2’ पर दिए बड़े संकेत

फिल्म क्रेजी 28 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. (फोटो साभार: Instagram@shah_sohum)

हाइलाइट्स

  • सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 28 फरवरी 2025 को रिलीज होगी.
  • ‘तुम्बाड’ के हस्तर और दादी के साथ ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का ऐलान किया गया.
  • सोहम शाह की ‘तुम्बाड 2’ का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार.

नई दिल्ली: सोहम शाह लगातार भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे हैं, अब अपनी अगली फिल्म ‘क्रेजी’ के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. ‘तुम्बाड’ की री-रिलीज उसे लोककथा की एक मास्टरपीस के रूप में फिर से ना सिर्फ रीडिफाइन किया है. ऐसे में, अब सोहम अपनी आने वाली फिल्म ‘क्रेजी’ के लिए एक कैंपेन चला रहे हैं, जो फिल्म के जितना ही क्रेजी और मजेदार होने वाला है.

सोहम शाह ने एक बेहद क्रिएटिव और मस्ती से भरे अंदाज में ‘तुम्बाड’ के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक को अपने स्पेस में लाकर ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का खुलासा किया है. इस मस्ती भरी घोषणा में इन किरदारों ने ‘क्रेजी’ की दुनिया की एक झलक पेश की है, जो दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है. फिल्म की रिलीज डेट 28 फरवरी 2025 है. इस अनोखे क्रॉसओवर ने फिल्म के रोमांच को और भी बढ़ा दिया है.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment