Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sonbhadra News : यूपी के सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के पथरहीया गांव की सुनीता देवी अपने दामाद आलोक यादव को अक्सर घर पर बुलाया करती थी. दोनों घंटों मुलाकात करते थे. बातों-बातों में सास ने अपने दिल की बात …और पढ़ें

दामाद को घर पर बुलाती थी सास, प्यार से बताई दिल की बात, पूरी कर ली हसरत, और फिर…

UP News : यूपी के सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र में दामाद के साथ मिलकर महिला ने करवाई पति की हत्या…

सोनभद्र. सोनभद्र जिले के करमा पुलिस एवं एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी कामयाबी मिली. साजिश रचकर अपने पति की हत्या कराने वाली पत्नी, उसके दामाद सहित पांच हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की. मामले का खुलासा एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने किया. एएसपी ने बताया कि अनुसार करमा थाना क्षेत्र के गांव पथरहिया सीताबहार की रहने वाली सुनीता देवी ने थाना करमा पर लिखित तहरीर दी थी कि मेरे पति राम नरेश यादव उम्र लगभग 45 वर्ष 25 जनवरी को शाम 6 बजे अपने घर से निकलकर खरी-चुनी लेने गए थे. रात में आठ बजे के आसपास सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

मामले के खुलासे के लिए थाना करमा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीमें काम करती रहीं. ज्वाइंट टीम को मृतक की पत्नी के मोबाइल नंबर और कुछ मुखबिरों से जानकारी मिली कि हत्या के पीछे उसी का हाथ है. एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया मृतक नरेश यादव की पत्नी सुनीता देवी ने अपने दामाद आलोक यादव को पति की हत्या की सुपारी 50 हजार रुपये में दी.

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

सुनीता देवी के दामाद ने चार लड़कों को हत्या की साजिश में शामिल किया. पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने बचे 15 हजार रुपये बरामद किए. एएसपी ने बताया कि पूछताछ में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पति राम नरेश यादव का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था. आए दिन घर में झगड़े होते थे. अपने बच्चों के लिए तीन साल तक प्रताड़ना सही.

दिनभर कमरे में घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खुला रह गया मुंह

पति को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना. तंग आकर मैंने अपने दामाद आलोक यादव निवासी ग्राम जोगिनी से संपर्क किया. आलोक यादव ने अपने साथियों को 50 हजार रुपये पर हत्या करना स्वीकार किया. 25 जनवरी को घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद तय 50 हजार रुपये आलोक यादव के जरिय्ये दिए गए.

homeuttar-pradesh

दामाद को घर पर बुलाती थी सास, प्यार से बताई दिल की बात, पूरी कर ली हसरत, फिर..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment