Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saas Damad Love Story : अलीगढ़ में दामाद संग फरार सास के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. राहुल के पिता होरीलाल अचानक थाने पहुंचे. थर-थर कांपते हुए कुछ ऐसा कहा कि पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया.

दामाद संग भागी सास की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, राहुल के पिता पहुंचे थाने, बोले – ‘हम तो…’

अलीगढ़ के दामाद संग भागी सास की लव स्टोरी आया नया ट्विस्ट

रंजीत सिंह. अलीगढ़. अलीगढ़ के सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी अब एक नए मोड़ आ गया है. होने वाले दामाद राहुल के पिता होरीलाल को अज्ञात फोन पर व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. परिवार को भी जान से मारने की धमकी मिली है. गांव के ग्राम प्रधान पुत्र विनीत को भी मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. ऑडियो और शिकायत पत्र के साथ दादों पुलिस थाने में दोनों ने तहरीर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दूसरी ओर राहुल के गांव दादों इलाके के मछरिया की महिलाओं की वीडियो वायरल हुई है. वह झाड़ू ईंट-पत्थर लेकर आक्रोश प्रकट कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि वह राहुल और उसकी होने वाली सास को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे. अगर वह आए तो उनकी खैर नहीं.

महिला कांस्टेबल ने रचाई शादी, दूल्हे के साथ लौटी घर, अचानक हो गई उदास, SP ने भी किया सस्पेंड

इधर, राहुल के पिता होरीलाल ने बताया है कि 6 अप्रैल को राहुल और उसकी होने वाली सास सपना घर से भाग गए थे. 16 अप्रैल को नाटकीय ढंग से थाना दादों पुलिस के समक्ष पेश हुए. दो दिन तक काउंसलिंग हुई. उसके बाद पुलिस ने उसकी सास सपना को राहुल की सुपुर्दगी में दे दिया. वे दोनों जब घर आए तो हमने उन्हें घर से निकाल दिया. वह घर और गांव से बाहर चले गए. बताते हैं कि एक रात उन्होंने पड़ोस के गांव में किसी प्रकार गुजारी. उसके बाद राहुल और सपना अपने किसी दोस्त की मदद से कहीं और चले गए. अब दोनों किसी के संपर्क में नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें भी सामने आ रही है, जिनकी कोई पुष्टि नहीं है.

homeuttar-pradesh

दामाद संग भागी सास की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, राहुल के पिता पहुंचे थाने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment