Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aligarh News: कहा जाता है कि सास और दामाद का रिश्ता भी वैसा ही होता है, जैसे मां-बेटे का. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई थी. अब पुलिस ने दोनों को बरामद कर …और पढ़ें

दामाद सास की लव स्टोरी का ‘दी एंड’! नेपाल बॉर्डर के पास से दोनों बरामद, अब महिला ने रोते-रोते बताई चौंकाने वाली बात

सास दामाद बरामद.

हाइलाइट्स

  • सास और दामाद नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद.
  • महिला ने बेटी की शादी के गहने और पैसे भी साथ ले लिए थे.

अलीगढ़: इस समय उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद संग सास के भागने की खबर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिया था और दामाद संग घर से रफूचक्कर हो गई थी. अब इस लव स्टोरी का दी एंड होते नजर आ रहा है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से सास दामाद को बरामद कर लिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सास ने रोते-रोते कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं सबकुछ….

यह है मामला
बता दें, मामला अलीगढ़ के मडराक थाने का है. यहां के एक गांव में रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसे में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ कर दिए थे. परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल को राहुल की शादी होनी थी.

दामाद सास की लव स्टोरी में एक और सौतन की एंट्री, ससुर बोले- दूल्हे राजा आशिक मिजाजिया, 2 हसीनाओं को पहले भी…

अलीगढ़ ला रही टीम
सास और दामाद की जोड़ी को ढूंढने के लिए 3 टीमें लगी हुई थी. मगर, पुलिस के हाथ नाकामयाबी के सिवा कुछ नहीं लग रहा था. आखिरकार आज पुलिस ने राहुल और सपना देवी को नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया. अब उन्हें अलीगढ़ लाया जा रहा है.

महिला ने बताई ये बात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में महिला सपना ने बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था. बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी-कभी राहुल का फोन आता था तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी. इसके बाद पति भी गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था. इसी वजह से उनसे राहुल के साथ जाने का फैसला किया. वहीं सपना ने पुलिस अधिकारियों से एक गुजारिश भी की. उसका कहना था कि वह मडराक थाने पर नहीं जाएगी. दादों थाने की पुलिस से उसे मदद चाहिए. एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने इसकी जानकारी दी.

प्रेमी ने बताया कहां-कहां छिपे
वहीं, प्रेमी राहुल ने बताया अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी, जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली गए. इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे. दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों की चर्चा हो रही थी. इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए.

homeuttar-pradesh

दामाद सास की लव स्टोरी का ‘दी एंड’! नेपाल बॉर्डर के पास से दोनों बरामद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment