Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

 सौरभ वर्मा/रायबरेली : यूपी में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लोग अपने आप को गर्मी से बचाने के लिए ठंडी हवा देने वाले इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. परंतु इलेक्ट्रिक उपकरणों को इस्तेमाल करने के साथ ही लोगों को बढ़ते हुए बिजली के बिल की भी चिंता सताती रहती है. लेकिन लोग बिजली बचाने के लिए अलग-अलग तरह की प्लानिंग करते हैं. जिससे वह बिजली की बचत कर सकें. ऐसे में कई लोग एसी, कूलर की जगह सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह  एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसे अधिकतर घरों में ठंडी हवा के लिए उपयोग में लाया जाता है. परंतु अधिकतर लोग बिजली बिल बढ़ने के कारण पंखे को बेहद कम इस्तेमाल करते हैं.

दरअसल इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले रायबरेली जिले के इलेक्ट्रीशियन अमित कुमार लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि पंखे में दो तरह के रेगुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है . कुछ रेगुलेटर बिजली की खपत को रोकते हैं. जबकि कुछ रेगुलेटर ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ पंखे के चलने की स्पीड को कंट्रोल करते हैं. वह बिजली की खपत से उनका कोई लेना-देना नहीं होता. कुछ पंखे ऐसे भी आते हैं, जो वोल्टेज को कम करके बिजली की खपत को कम करते हैं. वह बताते हैं कि रेगुलेटर पंखे में एक रेसिस्टर का रोल प्ले करता है. साथ ही रेगुलेटर पर दिए गए नंबरों दो-तीन नंबर या फिर चार पांच नंबर पर भी फैन चलाने पर बिजली की बचत से कोई लेना-देना नहीं होता है. इसके लिए कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना चाहिए.

इन टिप्स को करें फॉलो:

अमित कुमार के मुताबिक सीलिंग फैन का इस्तेमाल करने वाले लोग सिर्फ इन 9 बातों का ध्यान रखें. तो उनका बिजली का बिल काम आएगा.

1. एनर्जी एफिशिएंट (ऊर्जा दक्ष) पंखों का इस्तेमाल करें:5-स्टार रेटिंग वाले सीलिंग फैन या बीएलडीसी मोटर वाले पंखे लगाएं, ये 50% तक कम बिजली खपत करते हैं.

2. सही स्पीड पर पंखा चलाएं: जरूरत के हिसाब से पंखे की स्पीड कम-ज्यादा करें.तेज स्पीड पर ज्यादा बिजली खर्च होती है.

3. पंखे की सफाई करें: पंखे पर धूल जमने से हवा की गति कम होती है,और मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ती है.

4. पंखा और वेंटिलेशन का सही इस्तेमाल करें: खिड़कियां और दरवाजे खोलकर प्राकृतिक हवा आने दें, जिससे पंखे को कम स्पीड पर भी ठंडक मिले.

5. दिन में प्राकृतिक ठंडक का फायदा उठाएं: सुबह और शाम को ताजी हवा का उपयोग करें, जिससे दोपहर में पंखा कम स्पीड पर भी ठंडा लगेगा.

6. पंखे और कूलर का सही कॉम्बिनेशन अपनाएं: यदि बहुत गर्मी हो, तो कूलर के साथ पंखा चलाएं, इससे कूलर जल्दी ठंडा करेगा और बिजली की बचत होगी.

7. बिजली बचाने वाले स्विच और टाइमर का उपयोग करें: स्मार्ट स्विच या टाइमर का उपयोग करें, जिससे पंखा बेवजह न चले और बिजली बचे.

8. सोलर एनर्जी का उपयोग करें:यदि संभव हो, तो सौर ऊर्जा से चलने वाले पंखे का इस्तेमाल करें, जिससे बिजली बिल काफी कम होगा.

9. जरूरत के हिसाब से पंखे का इस्तेमाल करें: जब जरूरत हो तभी पंखे का इस्तेमाल करें, अन्यथा उसे बंद रखें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment