[ad_1]
Last Updated:
गोविंदा ने साल 2008 में फिल्म मनी है तो हनी है के सेट पर एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया था. एक्टर ने 9 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपना मामला सुलझाया था. गोविंदा ने हाल ही में अपने इस केस को लकी बताया.

गोविंदा ने मुकेश खन्ना के साथ उनके यूट्यूब चैनल के लिए खास बातचीत की.
हाइलाइट्स
- गोविंदा ने थप्पड़ कांड को लकी बताया.
- गोविंदा ने 9 साल बाद 2017 में मामला सुलझाया.
- गोविंदा और पत्नी सुनीता के तलाक की अफवाहें झूठी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा कई वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. इंडस्ट्री में गोविंदा से जुड़े कई मशहूर किस्से हैं जिनमें से एक थप्पड़ कांड है. एक्टर ने साल 2017 में 9 साल की लंबी फजीहत के बाद सेट पर एक फैन को थप्पड़ जड़ने का मामला सुलझाया था. हाल ही में गोविंदा ने मुकेश खन्ना के य़ूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल के साथ बात करते हुए अपने थप्पड़ कांड को याद किया.
गोविंदा ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में थप्पड़ कांड को अपने लिए लकी बताया. वो कहते हैं, ‘वो थप्पड़ केस मेरे लिए काफी लकी था. कोई मेरे साथ गलत व्यवहार कर रहा था और मैंने थप्पड़ मार दिया था. वो केस 9 साल तक चला था. मेरे एक दोस्त ने कहा था कि मुझे उस इंसान का स्टिंग ऑपरेशन करना चाहिए. वो मामला रफा-दफा करने के लिए मुझसे 3-4 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था’.
गोविंदा को मांगनी पड़ी थी माफी
एक्टर कहते हैं कि उन्होंने व्यक्ति संतोष के खिलाफ कोर्ट में सबूत जमा कराए, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. गोविंदा कहते हैं कि इस लड़ाई में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. फिल्म इंडस्ट्री में कोई उनके सपोर्ट में सामने नहीं आया और इस बात ने उन्हें तोड़कर रख दिया था.
फिल्म इंडस्ट्री से किसी ने नहीं किया सपोर्ट
हीरो नंबर 1 आगे कहते हैं कि एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री में वो इतने पॉपुलर थे, लेकिन फिर भी वो 9 साल तक अकेले ही कानूनी पचड़े में पड़े रहे और कोई उका सपोर्ट करने के लिए सामने नहीं आया. गोविंदा के अनुसार इस कानूनी लड़ाई की वजह से उनका आत्मसम्मान हिल गया था.
अब अगर गोविंदा की बात करें तो बीते काफी समय से गोविंदा पत्नी सुनीता से तलाक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. एक्टर की पत्नी के कई बयानों से सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो दोनों 37 साल के बाद अपना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं. हालांकि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा था कि कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 11:12 IST
[ad_2]
Source link