Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दिलजीत दोसांझ ने मनमोहन सिंह के नाम किया गुवाहाटी कॉन्सर्ट, पूर्व PM की शायरी सुना लूटी वाहवाही

नई दिल्ली.  दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर दिल-लुमिनाटी आखिरी चरण में पहुंच गया है. 29 दिसंबर को सिंगर ने गुवाहाटी में कॉन्सर्ट किया. पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत ने अपना ये कॉन्सर्ट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित किया. उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए अपने कॉन्सर्ट में उनकी शायरी सुनाई.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह को एक गरिमामय व्यक्ति बताते हुए उनकी एक शायरी सुनाई. दिलजीत दोसांझ कहते हैं, ‘आज का कॉन्सर्ट पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है. उन्होंने पूरी जिंदगी बहुत ही साधारण जीवन जिया. वे कभी किसी को जवाब नहीं देते थे और न ही किसी के बारे में बुरा बोलते थे, राजनीति के करियर में उनके जैसे व्यक्ति का रहना काफी मुश्किल था’.

मनमोहन सिंह से प्रेरणा लेने की कही बात
इसके बाद उन्होंने एक शायरी सुनाई जो कभी मनमोहन सिंह ने कही थी, ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है’. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे आजकल के युवाओं को सीखना चाहिए. दिलजीत दोसांझ आगे कहते हैं, ‘हमें कोई कितना भी बुरा बोले, भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य साफ होना चाहिए. आपको अपने काम पर फोकस्ड रहना चाहिए क्योंकि जो आपको बुरा बोल रहा है, वह भी भगवान का रूप है, और यह सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है कि आप उसकी बातों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं’.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment