Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Diljit Dosanjh Share Experience Of Sipping Most Expensive Coffee: दिलजीत दोसांझ ने लंदन की सबसे महंगी कॉफी का अनुभव शेयर किया, जिसकी कीमत ₹30,000 से ज्यादा है. उन्होंने वीडियो में कॉफी का टेस्ट और मजाकिया अंदाज…और पढ़ें

दिलजीत दोसांझ ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी,  ₹30,000 देकर भी नहीं आई पसंद, बोले- ‘ये तो फीकी है’

नई दिल्ली. सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और अपने वीडियोज के साथ अक्सर लोगों को हंसाकर लोटपोट करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लंदन जर्नी का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जिसकी कीमत £265 यानी ₹30,000 से ज्यादा है. वीडियो में सिंगर की एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं.

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह महंगी कॉफी को बनते और उसके टेस्ट करने के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन दिया, ‘लंदन की सबसे महंगी कॉफी’.

सिंगर ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी

सिंगर ब्लैक और व्हाइट जैकेट, डार्क शेड्स और स्टाइलिश टोपी पहने कैफे के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें सुनहरे पोर-ओवर सेटअप में कॉफी बनते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत ने वीडियो की शुरुआत अपनी कार से बाहर निकलते हुए की और कहा, ‘आज मैं लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीने आया हूं. मैं जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी पीना चाहता हूं. यह बहुत महंगी है’.

7,000 रुपये का एक-एक घूंट

उन्होंने अपने फैंस को लंदन की कॉफी के पूरे सर्विंग रिचुअल की झलक दिखाई और साथ ही कीमत पर मजाक भी किया. उन्होंने पंजाबी में कहा, ‘वे सब कुछ नाप-तोल के डाल रहे हैं, जबकि उन्होंने इतना पैसा लिया है. अब मैं कुछ शुद्ध पीने जा रहा हूं. आज मैं खाना नहीं खाऊंगा, यही एक चीज होगी जो मैं लूंगा. हर घूंट ₹7,000 का है.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment