[ad_1]
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्सर ही ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ जाते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. इस वाकये से आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी हैरत में पड़ गया. यह मामला एक हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है. सरकारी अस्पताल में काम करने वाला एक स्टाफ वॉशरूम में मोबाइल फोन का कैमरा ऑन कर उसे रख दिया था. उस मोबाइल फोन पर कॉल आने के बाद इसका भेद खुला. छानबीन के बाद पता चला कि अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही यह करतूत की थी. ऐसे में अस्पताल या फिर अन्य सार्वजनिक जगहों पर टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले पैनी नजर से उस जगह को खंगाल लेना चाहिए.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि द्वारका के एक सरकारी अस्पताल में महिला वॉशरूम के अंदर कैमरा चालू कर मोबाइल फोन छिपाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ में था. अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब फोन की अचानक घंटी बजने से एक महिला का ध्यान गया जो शौचालय गई थी.
एक महीने से कर रहा था पाप
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. अधिकारी ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने वॉशरूम के अंदर मोबाइल फोन रखने की बात कबूल की है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान उसने हमें बताया कि वह पिछले एक महीने से ऐसा कर रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
नोएडा में भी आया ऐसा मामला
नोएडा में फेज तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर 70 स्थित लर्न विद फन प्ले स्कूल के शौचालय में डायरेक्टर ने हिडन कैमरा लगाया था. महिला टीचर ने इस कैमरे को पकड़ लिया और थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, सेक्टर 70 में लर्न विद फन प्ले स्कूल की महिला टीचर ने बताया कि वह 10 दिसंबर को स्कूल में बने शौचालय में गई थी. उनकी नजर शौचालय में लगे बल्ब के होल्डर पर पड़ी. उसमें एक हिडन कैमरा लगा था.
Tags: Crime News, Delhi news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 20:02 IST
[ad_2]
Source link