[ad_1]
Last Updated:
Gangster Himanshu Bhau: हिमांशु भाऊ महज 21 साल का गैंगस्टर है. उसे दिल्ली का ‘छोटा डॉन’ कहा जाने लगा है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे 30 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं. चलिए आपको हिमांशु भाऊ की क्राइम कुंडली के बारे में बताते हैं.

दिल्ली: जब-जब दिल्ली के कुख्यात अपराधियों की बात होती है, हिमांशु भाऊ का नाम सबसे बड़े गैंगस्टर्स में जरूर लिया जाता है. हाली में हिमांशु भाऊ के गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्त में लिया गया है. जांच में सामने आया है कि यह गिरोह साल 2020 से एक्टिव है. उसने व्यापारियों, प्रॉपर्टी डीलरों और सार्वजनिक हस्तियों को निशाना बनाकर जबरन वसूली, अपहरण और हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दिया. पूरे दिल्ली-एनसीआर में डर का माहौल बना दिया है.
हिमांशु भाऊ कौन हैं…
हिमांशु भाऊ महज 21 साल का गैंगस्टर है. जिसे लोग दिल्ली का ‘छोटा डॉन’ कह कर पुकारते हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे 30 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं हिमांशु, लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन माना जाता है और खबरों के मुताबिक, उसने दूसरे राज्यों के गैंग्स के साथ हाथ मिला रखा है. पुलिस एजेंसियों का मानना है कि हिमांशु भाऊ का नेटवर्क उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है, जितनी तेजी से कभी लॉरेंस बिश्नोई का फैला था. साल 2022 में हिमांशु भाऊ ने 24 घंटे के भीतर तीन हत्याएं कर डाली थीं.
2.5 लाख रुपए का इनाम
हरियाणा पुलिस ने हिमांशु भाऊ पर 2.5 लाख रुपए और दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. इतना ही नहीं इंटरपोल ने इस कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. उसका गिरोह खासतौर पर प्रॉपर्टी डिलरों, शराब के धंधेबाजों और सट्टेबाजों को निशाना बनाता है. गिरोह की पूरी कमाई फिरौती और रंगदारी के जरिए होती है, जिसे विदेश में बैठे भाऊ तक पहुंचाया जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में गैंग की दहशत
दिसंबर 2023– द्वारका में एक रियल एस्टेट कारोबारी पर 40 से ज्यादा गोलियां चलाईं और 1 करोड़ रुपये की उगाही मांगी.
मार्च 2024– पानीपत में एक शराब ठेकेदार पर गोलीबारी.
मई 2024– तिलक नगर में कार शोरूम को निशाना बनाया.
जून 2024– राजौरी गार्डन में एक फास्ट फूड आउटलेट पर गोली मारकर हत्या.
सितंबर 2024– नारायणा इलाके में फिर से कार शोरूम पर फायरिंग.
जुलाई 2025– दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से उगाही की कोशिश.
इन घटनाओं से साफ है कि भाऊ गैंग लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहा है और दिल्ली-हरियाणा में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है.
जांच एजेंसियों की निगाहें विदेश तक
हिमांशु भाऊ का गैंग सोशल मीडिया के जरिए नए लड़कों खासकर नाबालिगों को अपराध की दुनिया में खींचता है. उन्हें वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हरियाणा के गोहाना में हलवाई मातूराम की दुकान पर हुई फायरिंग और करोड़ों की रंगदारी वसूली ने पहली बार हिमांशु भाऊ गैंग को सुर्खियों में लाया था. दिल्ली पुलिस, हरियाणा एसटीएफ और इंटरपोल इस गिरोह के नेटवर्क की जांच कर रही है. वहीं पुलिस भी हिमांशु भाऊ की जोरों-शोरों से तलाश में जुटी हुई है.
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें
[ad_2]
Source link