[ad_1]
Sunder Nursery Delhi: सर्दियों के मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने में काफी मजा आता है. अगर आप भी कही पिकनिक मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर में कोई ऐसी जगह खोज रहे हैं जहां सुंदर नेचर का आनंद लेने के साथ बच्चों के लिए भी वह एक्टिविटी मिल जाए तो आपके लिए सुंदर नर्सरी बढ़िया ऑप्शन है. क्योंकि यहां आपको ऐतिहासिक इमारत, पेड़-पौधे, फूल, ढेर सारे पक्षी, फव्वारे, बगीचे, झूले और रेस्टोरेंट जैसी कई फैसिलिटी एक ही स्थान पर मिल जाएगी. तो चलिए जानते सुंदर नर्सरी की कुछ खास बातें,
साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में फैली हुई सुंदर नर्सरी विश्व की सबसे फेमस घूमने वाली जगह में से एक है. क्योंकि यह एक ऐसा इकलौता पार्क है जहां मुगल काल की कई ऐतिहासिक इमारतों जैसे कि लक्कड़वाला बुर्ज, धनुषाकार मंडप, मुगल मंडप, सुन्दरलाल महल, हुसैन का मकबरा, छोटा बताशेवाला और मुगल मकबरा देखने को मिलेगा.
दिल्ली की सुंदर नर्सरी क्यों है खास
सुंदर नर्सरी में ऐतिहासिक इमारत के साथ-साथ पेड़-पौधों की 300 प्रजातियां, संगमरमर के फव्वारे, बगीचा और चिड़ियों की 80 प्रजातियां और तितलियों की 40 प्रजातियों देखने को मिल जाएगी. अपना फोटो शूट करवाना हो या दोस्तों के साथ बैठना हो, फैमिली के साथ पिकनिक मनाना हो या गर्लफ्रेंड के साथ थोड़ी गुफ्तगू करनी हो, ये जगह आज समय में मशहूर है. सुंदर नर्सरी में टिकट की कीमत युवाओं के लिए ₹50 ओर 5 से 12 साल के बच्चों का ₹25 है.
इसे भी पढ़ें – किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह हिल स्टेशन…खूबसूरती ऐसी शिमला-मनाली भी फेल, झरने देख आ जाएगा मजा
वीकेंड पर प्लान करें पिकनिक
वीकेंड पर पिकनिक प्लान करने के लिए भी आप यहां जा सकते हैं. यूं तो दिल्ली में कई सारे पार्क हैं लेकिन समय के साथ उनके हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाएंगे. ऐसे में सुंदर नर्सरी दोस्तों, परिवार वालों और किसी के साथ भी घूमने के लिए बेस्ट है.
जानें टाइम और लोकेशन
सुंदर नररी सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक खुली रहती है. इसकी लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन निजामुद्दीन है.
Tags: Delhi news, Local18, Travel 18
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:40 IST
[ad_2]
Source link