[ad_1]
Last Updated:
Manoj Kumar Death : मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के आउट्रम लेन में रिफ्यूजी की तरह जीवन बिताया था. उनके निधन से बॉलीवुड और देश ने एक सच्चा देशभक्त खो दिया है. उनके गान…और पढ़ें

मनोज कुमार इसी जगह दिल्ली में रहते थे
हाइलाइट्स
- मनोज कुमार का निधन, देश ने सच्चा देशभक्त खोया.
- मनोज कुमार ने दिल्ली के आउट्रम लेन में रिफ्यूजी की तरह समय बिताया.
- मनोज कुमार के गाने 15 अगस्त और 26 जनवरी पर आज भी बजते हैं.
नई दिल्ली : मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन हो गया है. मुंबई में उन्होंने आज आखिरी सांस ली. मनोज कुमार लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और 21 फरवरी से अस्पताल में भर्ती थे. दिल्ली से भी उनका गहरा नाता रहा है. दिल्ली में वह जहां रिफ्यूजी बनकर रहे, उस जगह का नाम आउट्रम लेन है. आज भी यहां बड़ी संख्या में रिफ्यूजी रहते हैं. मनोज कुमार के निधन के बाद उस बस्ती का माहौल जानने के लिए लोकल 18 की टीम आउट्रम लेन पहुंची और लोगों से बात की.
संतोष पटेल ने बताया कि यह बहुत दुखद घड़ी है. देश ने एक सच्चा देशभक्त खो दिया है. मनोज कुमार न सिर्फ बॉलीवुड अभिनेता थे बल्कि निर्देशक भी थे और एक सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने जीवन में बहुत संघर्ष करके अपना नाम कमाया था. उनका असली नाम हरि किशन गिरी गोस्वामी था. लेकिन बाद में दिलीप कुमार ने ही उन्हें मनोज कुमार नाम दिया था. खास बात यह है कि दिल्ली के हिंदू कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की और जब रिफ्यूजी बनकर भारत आए तो दिल्ली के मुखर्जी नगर के पास आउट्रम लेन में लंबे समय तक रहे. आज यहां एजुकेशन हब बन गया है, लेकिन आज भी यहां बड़ी तादाद में रिफ्यूजी रहते हैं, जो पाकिस्तान से आए थे. मनोज कुमार का जाना न सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री बल्कि देश के लिए बड़ा नुकसान है. आज भी उनके गाने 15 अगस्त और 26 जनवरी पर बजते हैं. ‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’ गाने के बिना 15 अगस्त और 26 जनवरी का जश्न पूरा नहीं होता है.
एक शानदार युग का अंत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शिवराम वर्मा ने बताया कि मनोज कुमार उनके जमाने के सबसे शानदार अभिनेता रहे हैं. उन्होंने मनोज कुमार की सारी फिल्मों के गाने सुने और फिल्मों को देखा. वह खुद आंखों से देख नहीं सकते लेकिन उन्होंने मनोज कुमार की सारी फिल्में सुनी हैं. उनके गाने सुने हैं और मनोज कुमार जैसा अभिनेता दोबारा कभी देश को नहीं मिल पाएगा. बॉलीवुड ने एक बड़ा शानदार सितारा खो दिया है.
भारत ने खो दिया एक बड़ा देशभक्त
इस दौरान हमने आसपास की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात की तो उन्होंने बताया कि आज की फिल्मों में देशभक्ति कम देखने को मिलती है, लेकिन मनोज कुमार इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिनकी सारी फिल्में और गाने ज्यादातर देशभक्ति पर आधारित होते थे. ऐसे में हमने न सिर्फ एक बॉलीवुड अभिनेता खोया है बल्कि एक देशभक्त भी खो दिया है. यह बहुत दुखद है. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ.
[ad_2]
Source link