[ad_1]
Delhi Police X Account Hacked: देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस को भी अब हैकर्स के निशाने पर आ गई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट मंगलवार (10 दिसंबर) रात को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया. हैकर ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस अकाउंट का डीपी बदल दिया, बल्कि बायो डिटेल्स को भी चेंज कर दिया. मैजिक एडम (MagIC Edem) नाम के ग्रुप ने अकाउंट हैक की जिम्मेदारी ली है. हैकर ने कवर फोटो को बदलते हुए मैजिक एडम की तस्वीर लगा दी. इसके अलावा लिंक में linktr.ee/magiceden हाइपरलिंक कर दिया.
हालांकि, दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने X अकाउंट को रिकवर कर लिया. दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट पर अब डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को हटा दिया गया है और बाकी चीजें सामान्य दिखाई दे रही हैं.
आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम उस आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं जिस आईपी एड्रेस के जरिए दिल्ली पुलिस के X अकाउंट को हैक किया गया था. साइबर क्रिमिनल की तलाश की जा रही है.
कई देश चीन के ‘हैकिंग’ अभियान से प्रभावित: व्हाइट हाउस
हाल ही में 4 दिसंबर, 2024 को व्हाइट हाउस के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि कम से कम 8 अमेरिकी दूरसंचार कंपनियां और कई देश चीन के ‘हैकिंग’ कैंपेन से प्रभावित हुए हैं. डिप्टी एनएसए ऐनी न्यूबर्गर ने चीनी ‘हैकिंग’ कैंपेन के बारे में नए डिटेल पेश किए. चीन के इस ‘हैकिंग’ कैंपेन के कारण बीजिंग में अधिकारियों को अज्ञात संख्या में अमेरिकियों के प्राइवेट मैसेज और फोन पर होने वाली बातचीत तक पहुंच प्राप्त हुई थी. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने आगाह किया कि प्रभावित दूरसंचार कंपनियों और देशों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:25 IST
[ad_2]
Source link