[ad_1]
Last Updated:
Sunjay Kapoor Prayer Meet : इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त अचानक हार्ट अटैक से संजय कपूर का निधन सभी को चौंका गया. दिल्ली में हुई प्रेयर मीट में जहां करिश्मा कपूर बच्चों संग पहुंचीं, वहीं तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव…और पढ़ें

सुंजय कपूर की प्रेयर मीट…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- सुंजय कपूर प्रेयर मीट
- प्रिया सचदेव का बुरा हाल
- करिश्मा कपूर भी गमगीन
Sunjay Kapoor Prayer Meet : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में निधन हो गया. वो गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े. इस घटना ने न सिर्फ परिवार को, बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया.
संजय कपूर की याद में 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक प्रेयर मीट रखी गई. इस मौके पर उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव, जो उनके काफी करीब थीं, भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और लोगों के सामने ही फूट-फूटकर रोती नजर आईं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को इमोश्नल कर दिया.
करिश्मा कपूर दिखीं शांत लेकिन गमगीन
इस प्रेयर मीट में करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के साथ पहुंचीं. सफेद कपड़ों में बेहद शांत और गंभीर नजर आ रहीं करिश्मा के चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी. उनके साथ उनकी बहन करीना कपूर और बहनोई सैफ अली खान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. करीबी दोस्त नेहा धूपिया भी इस अवसर पर मौजूद थीं.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link