[ad_1]
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली सचिवालय में हॉस्पिटल इंफोर्मेशन मैनेजमेंट (Hospital Information Management System (HIMS)) का उद्घाटन करेंगी. यह व्यवस्था दिल्ली की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्णतः पेपरलेस और तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी. इसके वाकायदा तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही लोग इस सुवाधा का लाभ उठा सकेंगे.
20 डिजिटल मॉड्यूल्स की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम में OPD/IPD रजिस्ट्रेशन, लैब और रेडियोलॉजी इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स, ऑपरेशन थिएटर मैनेजमेंट, इन्वेंटरी कंट्रोल और अस्पताल डैशबोर्ड जैसे 20 डिजिटल मॉड्यूल शामिल होंगे. इसके लिए अब तक सभी अस्पतालों में OPD और IPD मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।
93 लाख से अधिक ABHA हेल्थ ID जनरेट
जनता को सुविधा देने के लिए अब तक 93 लाख से अधिक Ayushman Bharat Health Account (ABHA) आईडी बनाए जा चुके हैं, जो दिल्लीवासियों के लिए एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड की नींव रखेंगे. इस सुविधा का लाभ आम लोगों को जल्द मिलेगा.
34 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन
PM-ABHIM योजना के तहत दिल्ली में 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (AAM) शुरू किए जाएंगे. अब इनकी कुल संख्या बढ़कर 67 हो जाएगी. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, योग, टेलीमेडिसिन, लैब जांच, आदि मिलेंगी.
8 नए जन औषधि केंद्रों की शुरुआत
PMBJP योजना के तहत 8 नए जन औषधि केंद्र शुरू होंगे. अब दिल्ली में कुल 25 केंद्र होंगे, जहां 2000+ जेनेरिक दवाइयां और 300+ सर्जिकल उत्पाद बाजार से 50–80% सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
[ad_2]
Source link