[ad_1]
दिल्ली: अगर आप फूड लवर हैं और दिल्ली मे हैं या दिल्ली पहुंच सकते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में साल के आखिर महीने में सबसे बड़े नेशनल स्ट्रीट फूड का आयोजन किया गया है. यहां भारत के सभी राज्य के स्ट्रीट फूड का स्वाद आपको एक ही स्थान पर चखने को मिल जाएगा. इसके अलावा यहां लाइव म्यूजिक कंसर्ट और चौपाई की भी व्यवस्था की गई है जहां बच्चे से लेकर बड़े तक वीकेंड्स पर मजे कर सकते हैं.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का 14वें सीजन का आयोजन किया गया है जो 15 दिसंबर तक लगा रहेगा. इस फूड फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर अरविंद सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह भारत के स्ट्रीट फूड और वहां के स्ट्रीटवेंडर को मौक देने के लिए यह फूड फेस्टिवल का आयोजन करते हैं. इससे देश के अलग-अलग राज्यों, शहरों और गलियों के फेमस फूड का आनंद लोग एक ही जगह पर ले सकते हैं. इस फूड फेस्टिवल में डेढ़ सौ से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं जहां आपको 500 से ज्यादा स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने को मिलेगा. इसके अलावा यहां विदेशी व्यंजन के भी कई स्टॉल लगे हैं.
फूड फेस्टिवल में इस साल क्या है खास
इस फूड फेस्टिवल में प्रमुख आसाम की कोन चाट, हिमाचल का सिडू, तेलंगाना का मिलता लड्डू, पटना का लिट्टी चिकन, त्रिपुरा का बांगुई, महाराष्ट्र का मिसल पाव, गुजरात का खाउसा लखनऊ के गलावटी कबाब और निहारी, विशाखापटन के बम्बू चिकन का स्वाद चखने को मिलेगा. इस फूड फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यहां वेज और नॉन वेज दोनों लोगों के लिए टेस्टी फूड मिलते हैं.
इतनी है एंट्री फीस
इस फेस्टिवल में जाने के लिए आपको स्टेडियम के गेट नंबर-14 से एंट्री मिलेगी. इस फूड फेस्टिवल में जाने के लिए बुक माय शो द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं. यहां आकर भी आप एंट्री टिकट खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹180 है. ध्यान रखें कि यहां पर कैश और यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकते हैं. यहां आपको खाने के लिए कूपन खरीदने होंगे और उन कूपंस को दिखाकर आप स्टॉल से फूड खरीद सकते हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
इस फूड फेस्टिवल का समय सुबह 11:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक लगा रहेगा. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन जेएलएन मेट्रो स्टेशन है.
Tags: Food, Food 18, Local18, South Delhi, Street Food
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 22:02 IST
[ad_2]
Source link