[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Arvind Kejriwal: 2027 के पंजाब चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल की कुंडली के अनुसार उनपर शनि की महादशा चलेगी.उस समय शनि मीन राशि में राहु के साथ बैठा होगा.जिसे ज्योतिषी गणना के अनुसार ठीक नहीं माना जाता है.
![दिल्ली में AAP साफ, अब पंजाब में क्या होगा? अरविंद केजरीवाल पर काशी के ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी दिल्ली में AAP साफ, अब पंजाब में क्या होगा? अरविंद केजरीवाल पर काशी के ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4964116_cropped_08022025_111521_images_2_watermark_0802202_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=270)
केजरीवाल की कुंडली
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में AAP पीछे, BJP आगे
- 2027 में केजरीवाल पर शनि की महादशा चलेगी
- पंजाब चुनाव में केजरीवाल की स्थिति कमजोर
वाराणसी: दिल्ली चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. रुझानों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी बीजेपी से काफी पीछे है. दिल्ली में अब सरकार बीजेपी की बनती नजर आ रही है. यानी दिल्ली तो अब केजरीवाल के हाथ से गई. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के अलावा पंजाब में भी है. लिहाजा अब सवाल उठ रहे हैं कि 2027 में पंजाब विधानसभा चुनावों में क्या होगा. क्या दिल्ली के बाद पंजाब से भी केजरीवाल की सत्ता जाएगी? इन सवालों के जवाब के लिए काशी के ज्योतिषाचार्य ने अरविंद केजरीवाल की कुंडली बनाई है. उन्होंने उनके कुंडली का विश्लेषण कर पंजाब चुनाव के रिजल्ट पर भी बड़ी भविष्यवाणी की है.
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के हिसार में मध्य रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ था. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की राशि मेष और लग्न वृषभ है.मेष राशि का स्वामी मंगल है और वृषभ राशि का स्वामी शुक्र इनके कुंडली में शनि एकादश भाव में बैठा हुआ है.
शनि राहु बिगड़ेंगे खेल
2027 के पंजाब चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल की कुंडली के अनुसार उनपर शनि की महादशा चलेगी. उस समय शनि मीन राशि में राहु के साथ बैठा होगा. जिसे ज्योतिषी गणना के अनुसार ठीक नहीं माना जाता है. शनि के इस महादशा के कारण पंजाब चुनाव में भी उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी.
पंजाब की राह मुश्किल
पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, शनि और राहु का कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं होता है और अरविंद केजरीवाल के कुंडली में शनि नीचे की और बढ़ रहा है. शनि की दृष्टि भी लग्न के साथ पंचम और अष्टम स्थान पर पड़ रही है. इसलिए पंजाब चुनाव के रिजल्ट भी केजरीवाल के पक्ष में नहीं होंगे. फिलहाल जो भी होगा ये तो 2027 के चुनाव के रिजल्ट के बाद सामने आएगा लेकिन ज्योतिषी गणना के अनुसार अब केजरीवाल के हाथों से दिल्ली के बाद पंजाब की सत्ता भी जा सकती है.
ताज़ा रुझानों और नतीजों के मुताबिक फिलहाल बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है.
February 08, 2025, 13:03 IST
[ad_2]
Source link