Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Short Trips: आप दिल्ली में रहते हैं और सोच रहे हैं कि सितंबर-अक्टूबर के महीने में कहां घूमने निकला जाए तो आपके लिए कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं. सितंबर-अक्टूबर का मौसम न तो बहुत गर्म होता है और न ही ज्यादा ठंडा, इसलिए सफर के लिए यह समय परफेक्ट माना जाता है. हल्की-हल्की ठंडी हवाएं, हरियाली और साफ आसमान सफर को और मजेदार बना देते हैं. दोस्तों के साथ बाहर घूमने का असली मजा तब ही आता है जब जगह खूबसूरत हो और सफर आरामदायक.

दिल्ली से बस कुछ घंटों की दूरी पर हैं ये 5 बेस्ट जगहें, वीकेंड में घूमने का प्लान आज ही बना लें, ये जगहें आपको दे सकती हैं परफेक्ट ब्रेक

दिल्ली के आसपास ऐसी कई जगहें हैं जहां आप सितंबर-अक्टूबर में आराम से घूम सकते हैं और ढेर सारी यादें बना सकते हैं. यहां हम आपके लिए पांच बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशंस लेकर आए हैं जहां जाकर आपका वीकेंड या छुट्टियां यादगार हो जाएंगी. अब बस दोस्तों को कॉल कीजिए और इन जगहों में से किसी एक पर ट्रिप प्लान बना लीजिए.

trip

1. जयपुर<br />दिल्ली से करीब 5-6 घंटे की दूरी पर स्थित जयपुर सितंबर-अक्टूबर में घूमने के लिए बढ़िया जगह है. यहां की हवेली, किले और महल आपको राजस्थान की रॉयल झलक दिखाते हैं. हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल और जंतर मंतर यहां की खास पहचान हैं. दिनभर घूमने के बाद आप राजस्थानी खाने का मजा भी ले सकते हैं. इस मौसम में यहां गर्मी परेशान नहीं करती और घूमने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है.

trip

2. देहरादून<br />देहरादून दिल्लीवालों के लिए एक परफेक्ट शॉर्ट ट्रिप डेस्टिनेशन है. सुबह की बस पकड़कर आप शाम तक देहरादून पहुंच सकते हैं. यहां पहाड़ों की हरियाली और ठंडी हवाएं दिल को छू लेती हैं. आप रोबर्स केव, सहस्त्रधारा और टपकेश्वर मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. दोस्तों के साथ यह ट्रिप और भी यादगार बन जाती है क्योंकि यहां शांति भी है और रोमांच भी.

trip

3. शिमला<br />हिमाचल प्रदेश का शिमला दिल्ली से सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन में से एक है. सितंबर-अक्टूबर में यहां का मौसम साफ और खूबसूरत होता है. द रिज ऑफ शिमला, ग्रीन वैली, झाकू हिल, क्राइस्ट चर्च और कालीबाड़ी मंदिर यहां के आकर्षण हैं. यहां की वादियां और ठंडी हवाएं इतनी लुभावनी होती हैं कि वापसी का मन नहीं करता. यह जगह दोस्तों के साथ ट्रिप के लिए परफेक्ट है.

trip

4. ऋषिकेश<br />अगर आप एडवेंचर और शांति दोनों का मजा लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है. दिल्ली से करीब 5 घंटे की दूरी पर यह जगह सितंबर-अक्टूबर में और भी खूबसूरत लगती है. गंगा नदी के किनारे बैठकर शांति महसूस की जा सकती है और साथ ही रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा भी लिया जा सकता है. दोस्तों के साथ ऋषिकेश की ट्रिप हमेशा यादगार रहती है.

trip

5. जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क<br />दिल्ली से थोड़ी ही दूरी पर जिम कॉर्बेट सफारी और एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेहतरीन जगह है. सितंबर-अक्टूबर में यहां हरियाली और मौसम का आनंद अलग ही होता है. आप दोस्तों के साथ जीप सफारी कर सकते हैं, बर्ड वॉचिंग का मजा ले सकते हैं और अगर रोमांच चाहते हैं तो रॉक क्लाइंबिंग, रिवर राफ्टिंग और माउंटेन बाइकिंग का अनुभव भी ले सकते हैं. यह जगह वीकेंड ट्रिप के लिए परफेक्ट है.

trip

ट्रैवल टिप<br />ट्रिप पर निकलते समय हल्के स्नैक्स, पानी की बोतल, ड्राई फूड और बेसिक मेडिसिन्स पैक जरूर कर लें. इससे सफर और आरामदायक बन जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हैं 5 जगहें, वीकेंड में घूमने का प्लान बना लें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment