Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Agra Latest News: अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवा रखा है तो आपके लिए खुशी की खबर है. बता दें, यूपी के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में दिल के मरीजो की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की जांच बेहद कम रुपए में हो सकेगी…और पढ़ें

दिल के हो मरीज? जेब में नहीं ज्यादा पैसे… तो झट से जाएं इस अस्पताल, बस पास रखें यह चीज

एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा.

रिपोर्ट: शिव कुमार

आगरा. दिल के मरीजों के लिए यूपी से खुशी की खबर सामने आई है. दरअसल, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से कैथ लैब की शुरुआत हो जाएगी. इसका शुभारंभ सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया. सुपर स्पेशियलिटी विंग में इस कैथ लैब में हृदय रोगियों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा बेहद कम कीमत में मिलेगी. आइए जानते हैं किन लोगों को मिलेगी यह सुविधा.

एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) से 200 करोड़ से बनी एसएस विंग में 12 करोड़ की लागत से कैथ लैब स्थापित की गई है. एंजियोग्राफी का यूजर चार्ज (शुल्क) केजीएमयू, लखनऊ की तरह 1600 रुपये होगा. एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर के लिए यूजर चार्ज 3300 रुपये रखा गया है.

रात 2 बजे युवती के घर आया युवक, आंख खुलते ही बेटी के कमरे में पहुंचा पिता, नजारा देख हुआ उदास

बताते चलें, आयुष्मान कार्ड धारकों को… एंजियोग्राफी के लिए 6000 रुपये चार्ज देना होगा. प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एक स्टेंट से अधिक लगेगा तो स्टेंट का खर्चा अलग से देना होगा. कॉलेज परिसर स्थित अमृत फार्मेसी से स्टेंट सहित सर्जिकल आइटम खरीदे जाएंगे. चार कार्डियोलाजिस्ट के साथ ही टेक्नीशियन और स्टाफ तैनात किया गया है. वहीं, सोमवार यानि कि आज से एसएनएमसी (सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज) की सुपर स्पेशियलिटी विंग में दिल के मरीजों को कम कीमत पर एडवांस मशीन से एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा मिलने लगी है.

1658 KM से ताजमहल घूमने आए कपल, पुलिस से बोला- मेरा नाम…, सुन अफसरों की उड़ी नींद

वहीं प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एसएन मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा है. हर बीमारी का इलाज है साथ में अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स यहां मौजूद है, इसलिए कहीं और जाकर पैसा बरबाद न करे और कम पैसों में यहां इलाज कराए. उन्होंने ये भी कहा कि जो अमीर लोग है वो तो चाहे अमेरिका जाए लेकिन जो गरीब है वह एसएन मेडिकल कॉलेज आए.

homeuttar-pradesh

दिल के हो मरीज? जेब में नहीं ज्यादा पैसे… तो झट से जाएं इस अस्पताल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment