Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मुंबई. क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी है. आज उनकी 84वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने दिवंगत को याद किया. उनके पति और एक्टर कुणाल खेमू और बेटी इनाया खान खेमू ने भी दिवंगत क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोहा ने अपने पति और बेटी के साथ वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. इसमें तीनों को दिवंगत क्रिकेटर की कब्र पर दुआ मांगते हुए देखा जा सकता है. इनाया ने केक भी ले रखा है.

सोहा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आज 84 (84वीं बर्थ एनविर्सरी है आज).” सोहा की बेटी इनाया ने अपने नाना को याद करते हुए एक भावपूर्ण पत्र लिखा. पत्र में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ एक खुशहाल नए साल की शुभकामनाओं के साथ मेरी क्रिसमस भी लिखा.

दिवंगत पिता की कब्र पर दुआएं मांगती दिखी एक्ट्रेस, बेटी ने नाना के नाम लिखा खत, साथ लाई केक

सोहा अली खान ने बेटी इनाया संग काटा केक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sakpataudi)

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने खास पलों को अक्सर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में हैप्पी वीकेंड की झलक दिखाई थी, जिसमें उनकी मां और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर बच्चों संग मशगूल दिखी थीं और पूरा परिवार खूब गपशप करता नजर आया था. सोहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शर्मिला टैगोर, कुणाल खेमू, सैफ अली खान, करीना कपूर खान और बच्चों के साथ वह यादगार वीकेंड मनाती नजर आई थीं.

सोहा अली खान ने शेयर किया था वीडियो

सोहा अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “वीकेंड जिसकी हम सबको जरूरत थी.” अभिनेत्री ने प्यारे फैमिली वीडियो में गायक लकी अली का गाना ‘कितनी हसीन जिंदगी’ को जोड़ा था. क्लिप में कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में बच्चों के साथ मस्ती करते तो वहीं, पूरा परिवार एक साथ बैठकर गपशप करता नजर आया था. डिनर टेबल पर सभी एक साथ खाना खाते भी नजर आए थे.

Tags: Kunal Khemu, Soha ali khan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment