Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिवाली या छठ में ट्रेन से आप घर जा रहे हैं तो भूलकर भी यह गलती न करना. वरना परेशानी में फंस जाओगो. त्‍यौहार का मजा खराब हो सकता है. आप यह सफर जीवनभर नहीं भूल पाओगे.

दिवाली-छठ में ट्रेन से घर जा रहे हैं, भूलकर न कर देना ये गलती,वरना भारी पड़ेगीभारतीय रेल ऐसे लोगों को खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है.

आगरा. दिवाली या छठ में ट्रेन से आप घर जा रहे हैं तो भूलकर भी यह गलती न करना. वरना परेशानी में फंस जाओगो. आगरा डिवीजन में अप्रैल से सितम्बर 2025 तक बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 1505 लोंगो पर कार्रवाई करके 1,76,760 रुपये जुर्माना वसूला गया है. आगरा डिवीजन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने लिए लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत कमर्शिलय विभाग और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं.

गाड़ी संख्या 12447 से यात्रा कर रहे यात्री सुमित द्विवेदी को मथुरा जं० स्टेशन पर उतरना था, परन्तु नींद लग जाने के कारण वह मथुरा जं० स्टेशन पर नहीं उतर पाया और उसने नींद खुलते ही कोसी कलां होडल स्टेशनों के बीच ट्रेन की चेन खींच दी. उसी दौरान ड्यूटी में आरपीएफ कोसी कलां के द्वारा पकड़कर उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है.

वहीं, मथुरा जं० स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20404 को पकडने के लिए आये यात्रियों के समय से ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण उन्हें स्टेशन पर छोड़ने आये शाहरूख द्वारा चेन खींच दी, उसी दौरान आरपीएफ मथुरा जं० द्वारा यात्री को पकड़कर कार्रवाई की गयी है. आरपीएफ आगरा छावनी के द्वारा गाड़ी संख्या 12630 में यात्री यादराम को आगरा छावनी स्टेशन पर गलत गाड़ी में चढ़ने के कारण चेन खींच दी.आरपीएफ ने इस यात्री पर भी कार्रवाई की है.

भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बिना उचित और पर्याप्‍त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है. आपकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

दिवाली-छठ में ट्रेन से घर जा रहे हैं, भूलकर न कर देना ये गलती,वरना भारी पड़ेगी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment