Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दिवाली के मौके पर अब तक कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन और सलमान खान की मूवीज ने इस त्योहर पर बंपर कमाई की हैं. हम आपको आज ऐसी 7 फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनकी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर हिल गया था.

दिवाली पर रिलीज हुईं ये 7 दमदार फिल्में, धुआंधार कमाई से हिल गया था बॉक्स ऑफिस, 1 मूवी ने जीते 19 अवॉर्ड

<strong>नई दिल्ली.</strong> हर साल दिवाली पर एक से एक फिल्में रिलीज होती हैं. आज हम आपको उन 7 फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई हुई है. किसी ने 300 करोड़ का बिजनेस किया तो किसी ने 400 करोड़ से ज्यादा. इस लिस्ट में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से लेकर शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक शामिल हैं.

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

टाइगर 3: सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. कैटरीना कैफ ने फिल्म में फीमेल लीड का किरदार निभाया था. शाहरुख खान ने इस मूवी में कैमियो से अपने फैंस का दिल जीत लिया था. दुनियाभर में सलमान खान की फिल्म ने ‘टाइगर 3’ ने 466 करोड़ रुपये की कमाई की. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

हाउसफुल 4: अक्षय कुमार की यह कॉमेडी फिल्म साल 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की मजेदार कहानी ने कॉमेडी और पंच लाइनों के साथ दिवाली को और भी मनोरंजक बना दिया था. इसमें बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सेनन, पूजा हेगड़े भी नजर आए थे. इस मूवी ने दुनियाभर में 280 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

हैप्पी न्यू ईयर: यह शाहरुख खान के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है. साल 2014 में रिलीज हुई इस मूवी में किंग खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आई थीं. अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. दिवाली पर रिलीज हुई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने दुनियाभर में 383 करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

प्रेम रतन धन पायो: यह सलमान खान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इसमें सोनम कपूर ने भी फीमेल लीड किया था. साल 2015 में दिवाली के मौके पर इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने दुनियाभर में 388 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

गोलमाल अगेन: रोहित शेट्टी की फेस्टिव सीजन्स के पुराने खिलाड़ी हैं. उनके डायरेक्शन में बनी ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में दीपावली पर रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तब्बू और तुषार कपूर जैसे सितारे लीड किरदारों में दिखे थे. दुनियाभर में ‘गोलमाल अगेन’ ने 311 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

सूर्यवंशी: साल 2021 में आई ‘सूर्यवंशी’ पहली बड़ी फिल्म थी, जिसने सालभर चले कोविड महामारी के लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में रिलीज होने का जोखिम उठाया. रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया और सीमित रिलीज के बावजूद यह फिल्म 294 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई. (फोटो साभार: IMDb)

Diwali release, Top Grossing Diwali Movies, diwali release, Tiger 3, Golmaal Again, prem ratan dhan payo, happy new year, टाइगर 3, हैप्पी न्यू ईयर, प्रेम रतन धन पायो फिल्म, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन

रा. वन: शाहरुख खान की यह मूवी साल 2011 में दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. करीना कपूर और अर्जु्न रामपाल भी फिल्म का हिस्सा थे. यह मूवी अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी थी. दुनियाभर में शाहरुख खान की सुपरहीरो फिल्म ने 203.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

दिवाली पर रिलीज हुईं ये 7 दमदार फिल्में, धुआंधार कमाई से हिल गया था बॉक्स ऑफिस

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment