[ad_1]
Last Updated:
दिवाली में घर जाने की तैयारी है. लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में आपको परेशान जरूरत नहीं है. एक असान तरीका है, जिससे आप आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं.

नई दिल्ली. दिवाली छठ में घर जाने की तैयारी है, लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में आपको परेशान जरूरत नहीं है. एक असान तरीका है, जिससे आप आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. हालांकि ट्रांसपोर्ट के इस साधन से फायदा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने वाले लोगों को ही होगा. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) इन दोनों राज्यों के लिए स्पेशल चलाने जा रही है.
ये बसें गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज,देहरादून जैसे प्रमुख शहरों को जाएंगी. छोटे रूटों पर भी फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है. ये बसें 30 अक्टूबर तक मुख्य रूप से चलेंगी. लेकिन छठ को ध्यान में रखते हुए कुछ रूट्स पर 10 नवंबर तक चलेंगी.
गाजियाबाद परिवहन कार्यालय के अनुसार लंबी दूरी मसलन पूर्वांचल और उत्तराखंड के लिए जहां अतिरिक्त बसों को लगाया गया है, वहीं कम दूरी की बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. गाजियाबाद रीजन से 1000 से अधिक बसें चलती हैं. कौशांबी और आनंद विहार से लंबी और छोटी दूरी के लिए रोजाना 20 हजार से अधिक यात्री सफर करने के लिए आते हैं. दिवाली पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. भीड़ को देखते हुए सभी डिपो में एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए गए है. हेल्प डेस्क में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी बसों को ऑन डिमांड लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज आदि रूटों पर भी चलाया जाएगा.
s
[ad_2]
Source link