[ad_1]
Last Updated:
एल्विश यादव के फैंस ने दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस को ट्रोल किया. इस बीच यूट्यूबर को बीच में आकर जवाब भी देना पड़ा. चलिए बताते हैं आखिर पूरा मसला क्या है.

हाइलाइट्स
- एल्विश यादव ने दिया जवाब
- दिव्यांका त्रिपाठी से जुड़ा है मामला
- एक्ट्रेस को किया ट्रोल
इन दिनों बिग बॉस ओटीटी के विनर रहने वाले एल्विश यादव कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा समर्थ, अभिषेक, करण कुंद्रा, अली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक से लेकर कई सितारे भी शो का हिस्सा हैं. हाल के एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी भी शो में नजर आईं. उन्होंने एल्विश को देखकर पहचाना नहीं, उल्टा उन्हें समर्थ कहकर पुकारती हैं. ये सुनते ही एल्विश की आर्मी नाराज हो जाती है और सोशल मीडिया पर ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका को ट्रोल करने लगते हैं. ये ट्रोलिंग इतनी बढ़ जाती है कि एल्विश को आकर जवाब देना पड़ जाता है.
हुआ ये था कि लाफ्टर शेफ्स के लेटेस्ट एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी नजर आती हैं. वह एल्विश को समर्थ कहकर बुलाती हैं तो एल्विश उन्हें तुरंत टोकते हैं और कहते हैं कि वह समर्थ नहीं बल्कि एल्विश हैं. मगर एल्विश को उनका न पहचाना लोगों को पसंद नहीं आता और वह एक्स पर ट्रोल होने लगती हैं.
Guys,I don’t use social media much & I’m confused about why people are trolling Divyanka.But guys, she’s super chill & deserves respect! 🙏 My request: please stop trolling her. Let’s spread kindness instead.
[ad_2]
Source link