Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

चित्रकूट: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को ने चित्रकूट जिला प्रशासन के सहयोग से बुंदेलखंड के पहले प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना की है. भारत सरकार की संस्था एलिम्को यहां दिव्यांगों के लिए उपकरण बनाने के साथ-साथ उसी केंद्र से उनका वितरण भी किया जायेगा. चित्रकूट के जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया था.

चित्रकूट में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना
चित्रकूट में स्थापित किया गया भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को बुंदेलखंड का पहला प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र है. यह संस्था दिव्यांग जनों के लिए उपकरण बनाएगी और उपकरणों को निशुल्क इसी केंद्र से बांटने का काम भी करेगी. यह केंद्र कर्वी शहर के खोह मातृ शिशु अस्पताल में खोला गया है. इसका उद्घाटन एलिम्को अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी चित्रकूट ने फीता काटकर किया. यह केंद्र अब पूरी तरह से शुरू हो गया है जहां दिव्यांग लोग इसका लाभ ले सकते हैं.

एलिम्को अधिकारी ने दी जानकारी
एलिम्को से पंकज द्विवेदी ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि जिन दिव्यांगजनों को उपकरण के लिए शिविर का इंतजार करना पड़ता था अब प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के खुल जाने की वजह से शिविर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. दिव्यांगजन इसी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करा कर यहीं से अपना दिव्यांग उपकरण बनवा सकेंगे. जिला प्रशासन के सहयोग से एलिम्को को बिल्डिंग देकर इस केंद्र कि स्थापना कि गई है. उनका कहना है यहां जरूरतमंद दिव्यांग अपना आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लाकर और रजिस्ट्रेशन करवा कर निशुल्क उपकरण प्राप्त कर सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:10 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment