Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ayodhya News: अयोध्या में भी दीपावली के त्यौहार को लेकर फूड सेफ्टी विभाग की टीम एक्शन मोड में है. सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है.

देश में दीपावली की धूम है दीपावली के दौरान लोग अपने घरों में जहां दीपक लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की खरीदारी करते हैं तो दूसरी तरफ भारी मात्रा में मिठाई की भी खरीदारी होती है. ऐसी स्थिति में मिलावट को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. वही अयोध्या में भी दीपावली के त्यौहार को लेकर फूड सेफ्टी विभाग की टीम एक्शन मोड में है. सहायक आयुक्त खाद्य मानिकचंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है.

150 से अधिक दुकानों निरीक्षण
इसी कड़ी में आज फूड विभाग ने अयोध्या के विभिन्न दुकानों पर संगठन चेकिंग किया. जहां पर कई जगह मिलावटी सामग्री भी पाई गई और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आम जनता से अपील भी किया. वह मिलावटी की समान ना खरीदें है. दीपावली से पहले मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को देखते हुए. यह अभियान 8 अक्टूबर से शुरू किया गया है.अभी तक विभाग की टीमों ने करीब 150 दुकानों का निरीक्षण किया है.

दुकानदारों को दिये ये निर्देश
सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि जहां भी मिलावट की संभावना दिखाई देती है. वहां तुरंत सैंपल लेकर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने सभी मिठाई दुकानदारों को निर्देश दिया है. मिठाई के ऊपर निर्माण तिथि और एक्सपायरी डेट का फ्लैग अवश्य लगाएं. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है.वे कृत्रिम रंगों से बनी मिठाइयों से बचें, क्योंकि ज्यादातर शिकायतें इन्हीं से जुड़ी होती हैं.विभाग का यह अभियान दीपावली पर लोगों की सेहत को सुरक्षित रखने और मिलावटखोरों पर लगाम कसने के उद्देश्य से लगातार जारी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

दीपावली पर मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में फूड सेफ्टी विभाग, जानें वजह

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment