Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dipika Kakar News: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने स्टेज 2 लिवर कैंसर का खुलासा किया. उन्होंने पति शोएब इब्राहिम के साथ भावुक वीडियो शेयर किया. दीपिका ने बताया कि उनका परिवार उनके साथ है और जल्द सर्जरी होगी. इस …और पढ़ें

दीपिका कक्कड़ ने बताया कैसा है 1 साल के बेटे रुहान का रिएक्शन, बोलीं- ‘वो समझ गया है मम्मा ठीक नहीं है’

दीपिका कक्कड़ अपने बेटे रुहान के साथ. फोटो साभार-@ms.dipika/Instagram

हाइलाइट्स

  • दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर है.
  • दीपिका का परिवार उनके साथ है, जल्द सर्जरी होगी.
  • दीपिका ने बेटे रुहान के रिएक्शन का जिक्र किया.

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और फिर पति और एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ एक भावुक वीडियो शेयर कर अपने बीमारी के बारे में खुलकर बात की. दीपिका ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनका परिवार उनके साथ है, जो उनके लिए किसी ताकत से कम नहीं है. उन्होंने अपने एक साल के बेटे रुहान के रिएक्शन को भी नोटिस किया.

दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस गंभीर बीमारी के बारे में बात की. अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ यूट्यूब व्लॉग के साथ उन्होंने ये चिंताजनक अपडेट शेयर किया और डॉक्टर्स पर भरोसा कर विश्वास जताया कि सब ठीक हो जाएगा. एक मां होने के नाते उन्हें अपनी सेहत से ज्यादा चिंता अभी भी अपने 1 साल के बेटे रुहान की है, जिसके जिक्र उन्होंने व्लॉग में फिर किया.

मेरी कैंसर ऐसे समय पर पकड़ा गया जब…

व्लॉग के दौरान उन्होंने कैंसर नाम के साथ परिवार के इमोशनल इंपैक्ट के बारे में बात की. उन्होंने अपने छोटे से डेढ़ साल के मासूम बेटे रुहान का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘कैंसर हर किसी के लिए एक डरावना शब्द है. मरीज और परिवार दोनों ही इसको लेकर चिंता में होते हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने हमें बताया है कि मेरी इस बीमारी को ऐसे समय में पकड़ लिया गया है जब इसका इलाज संभव है. हम बस मजबूत बने हुए हैं.’

समझदार है रुहान, बताया कैसे है बेटे का रिएक्शन

शोएब ने व्लॉग में कहा कि उनका बेटा रुहान ‘समझदार’ है और उसने पहले ही महसूस कर लिया है कि कुछ गलत है. उसकी फीडिंग पूरी तरह से बंद हो गई है. दीपिका ने आगे कहा, ‘मम्मा ठीक नहीं है, वो समझ गया है. एक आध बार दिन में आके वो बोलता है मुझे, पर वो समझ गया है. लेकिन हां, सब लोग हैं. तो, हम मजबूत बने हुए हैं.’

जल्द होगी एक्ट्रेस की सर्जरी

आपको बता दें कि जल्द दीपिका की सर्जरी होगी और उनके ट्यूमर को ऑपरेट किया जाएगा. शोएब और दीपिका दोनों ने फैंस से उनके लिए दुआ का अपील की है. दीपिका ने इस दुआ में उन्हें और उनके बेटे रुहान को शामिल करने की गुजारिश की है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

दीपिका ने बताया कैसा है 1 साल के बेटे का रिएक्शन, बोलीं- ‘वो समझ गया है…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment