Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी सिन्हा बेबाक बयान देने से पीछे नहीं हटतीं. फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसकी वजह से दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘स्पिरिट’ ने निकाल दिया गया थ…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण के ‘8 घंटे की शिफ्ट डिमांड’ पर सोनाक्षी सिन्हा का आया रिएक्शन- ’12 घंटे दे दूंगी लेकिन…’

सोनाक्षी सिन्हा की शादी को 1 साल हो गए हैं.

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई अन्य क्षेत्र, कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कुछ तय कानून और नियम हैं, जिन्हें फॉलो किया जाना चाहिए. लेकिन असल जिंदगी में इसका बहुत उल्लंघन होता है. मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने सेट पर 8 घंटे काम करने की डिमांड पर जोर दिया, लेकिन फिल्ममेकर्स के साथ अनबन होने पर उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ से हटा दिया गया. अब दीपिका पादुकोण के ‘8 घंटे की शिफ्ट डिमांड’ पर सोनाक्षी सिन्हा ने रिएक्शन दिया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए इंटरव्यू में दीपिका की डिमांड का सपोर्ट करते हुए कहा कि हर किसी को अपने लिए समय चाहिए. उन्होंने खुलकर 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड का सपोर्ट किया. वे बोलीं, ‘मैं नहीं जानती कि यह सच है या नहीं, लेकिन अगर वाकई में ऐसा है, तो डिमांड जायज है. मैंने एक्टर्स के साथ काम किया है, जो एक दिन में 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करते. यह सब प्रोजेक्ट की डिमांड पर भी निर्भर करता है. आप ऐसा शेड्यूल बना सकते हैं जिसमें 8 घंटे में काम पूरा हो सकता है. मुझे लगता है कि यह मुमकिन है.’

सोनाक्षी सिन्हा ने अनुभव किया बयां
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 15 साल लंबे करियर में कई सितारों के साथ काम किया, जो उनसे कम या ज्यादा समय तक सेट पर काम करते हैं. वे बोलीं, ‘यह सही है. आपको शूट के अलावा अपने लिए समय चाहिए. आज मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही हूं, जिसमें मुझे काफी फिट दिखना है, इसलिए मुझे 2 घंटे जिम में बिताने होंगे.’

दीपिका ने की थी कई डिमांड
सोनाक्षी सिन्हा आगे कहती हैं, ‘अगर आप मुझे 12-14 घंटे के लिए सेट पर काम करने के लिए कहेंगे, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी. अगर ऐसी कोई शर्त नहीं होगी, तो मैं खुशी-खुशी 12 घंटे आपको दे दूंगी. 10 घंटे खुशी-खुशी दे दूंगी.’ फिल्म ‘स्पिरिट’ से निकलने से पहले दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा से कुछ डिमांड की थी. वे 8 घंटे की शिफ्ट के अलावा फिल्म के मुनाफे में हिस्सा चाहती थीं. वे तेलुगू में डायलॉग नहीं बोलना चाहती थीं. डायरेक्टर ने कथित तौर पर उनकी डिमांड को ठुकरा दिया था.

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

दीपिका पादुकोण के ‘8 घंटे की शिफ्ट डिमांड’ पर सोनाक्षी सिन्हा का आया रिएक्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment