[ad_1]
Last Updated:
Thane Crime News: दुबई में पत्नी के छोड़ने के बाद शबाब हुसैन नशे की लत में पड़ गए और रिक्शा चोरी करने लगे. YouTube वीडियो देखकर उन्होंने चोरी शुरू की. ठाणे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

यूट्यूब से सीखा रिक्शा चोरी का तरीका
हाइलाइट्स
- दुबई से लौटे शख्स ने YouTube से सीखी रिक्शा चोरी.
- ठाणे पुलिस ने शबाब हुसैन को गिरफ्तार किया.
- आरोपी के पास से 4 रिक्शा और 3.3 लाख का सामान बरामद.
ठाणे: दुबई में काम कर रहे 41 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी भारत में उसे छोड़कर चली गई. पत्नी के जाने के गम में शबाब हुसेन नायाब हुसेन रिझवी सय्यद नशे की लत में पड़ गया. हाल ही में नौपाडा पुलिस ने इस ऑटो रिक्शा चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4 ऑटो रिक्शा और 3 लाख 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है. उसने ठाणे और मुंबई में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
बता दें कि नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए उसने YouTube पर वीडियो देख कर रिक्शा चोरी करना शुरू किया. वह रिक्शा तब तक चलाता जब तक उसका पेट्रोल खत्म न हो जाए और फिर नया रिक्शा चुरा लेता. ठाणे के नौपाड़ा क्षेत्र से एक शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की और उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे यह चौंकाने वाला मामला सामने आया.
जानें पूरा मामला?
शबाब हुसैन ने एम.कॉम. तक पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दुबई के एयरपोर्ट पर ड्राइवर की नौकरी शुरू की. जब वह दुबई में थे, तब उनकी भारत में रहने वाली पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई. इस निराशा में वह नशे की लत में पड़ गए. नशे का खर्चा पूरा करने के लिए उन्होंने चोरी का रास्ता अपनाया.
YouTube पर देखकर शुरू की चोरी
उसने बताया कि शेख ने YouTube पर वीडियो देखकर रिक्शा चोरी करना शुरू किया. रिक्शा चुराने के बाद वह तब तक उसे चलाता जब तक पेट्रोल या ईंधन खत्म नहीं हो जाता. यात्रियों से मिले पैसों से वह नशा करता था. पेट्रोल खत्म होने पर वह रिक्शा छोड़कर नई रिक्शा चुरा लेता.
ऐसे पकड़ा गया
नौपाड़ा के निवासी मोहम्मद जमाल शेख की रिक्शा 30 मार्च को चोरी हो गई थी. इस मामले में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और शेख को पकड़ लिया. इसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया.
[ad_2]
Source link